भारत के 8 Tourists की मौत के बाद नेपाल ने रिजॉर्ट पर लगाया बैन

नेपाल ने खराब सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन संबंधी खामियों के कारण उस पर्वतीय रिजॉर्ट का लाइसेंस तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया है जहां चार नाबालिग समेत आठ भारतीय पर्यटकों की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत के 8 Tourists की मौत के बाद नेपाल ने रिजॉर्ट पर लगाया बैन

8 भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद नेपाल ने रिजॉर्ट पर लगाया बैन( Photo Credit : (Photo Credit: Hotel.Com))

Advertisment

नेपाल ने खराब सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन संबंधी खामियों के कारण उस पर्वतीय रिजॉर्ट का लाइसेंस तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया है जहां चार नाबालिग समेत आठ भारतीय पर्यटकों की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि केरल के 15 पर्यटकों के समूह में से आठ पर्यटकों की 21 जनवरी को दम घुटने के कारण मौत हो गई थी. वे मकवानपुर जिले के एक पर्वतीय रिजॉर्ट में रुके थे जहां कमरे में हीटर से गैस लीक होने के कारण वे बेहोश हो गए थे तथा उनकी मौत हो गई थी.

और पढ़ें: 

काठमांडू पोस्ट की मंगलवार को आई खबर के अनुसार, पर्यटन विभाग ने भारतीय पर्यटकों की मौत की जांच करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर दमन के एवरेस्ट पैनोरेमा रिजॉर्ट पर रविवार को तीन महीनों का प्रतिबंध लगाया. विभाग ने रिजॉर्ट को बंद करने का फैसला किया क्योंकि जांच समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में खराब सुरक्षा और प्रबंधन संबंधी खामियों की ओर संकेत किया गया है.

संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पर्यटन विभाग के निदेशक सुरेंद्र थापा के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की थी. समिति ने कुछ दिन पहले अपनी रिपोर्ट में रिजॉर्ट की कमियों की ओर इशारा किया था. हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार, जांच के दौरान समिति ने पाया कि रिजॉर्ट सुरक्षा उपायों का पालन नहीं कर रहा था और अपने मेहमानों को घटिया सेवाएं मुहैया करा रहा था.

Source : Bhasha

world news in hindi nepal tourists Indian Tourists nepal resort
Advertisment
Advertisment
Advertisment