नेपाल में भारत, पाकिस्तान और अमेरिका सहित कई देशों के वैज्ञानिक एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें भैंस के आर्थिक और खाद्य मूल्य को प्रमोट करने पर चर्चा की जाएगी।
अधिकारी के मुताबिक, 15 नवंबर से पशु विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि के मछली पालन के फैकल्टी और वन निर्माण विश्वविद्यालय चितवन में 4 दिन की परिचर्चा का आयोजन कर रहे हैं।
इस पूरी परिचर्चा में खाद्य और आर्थिक विकास के लिए भैंसों के उत्पादन पर बढ़ावा देने पर बात होगी।
इस तरह की परिचर्चा नेपाल में पहली बार पशुधन सेवा विभाग, पशुधन विकास मंत्रालय, नेपाल सरकार, नेपाल कृषि रिसर्च परिषद और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका की साझेदारी से होने जा रही है।
11 देशों, जिसमें नेपाल, भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, थाईलैंड और अमेरिका के वैज्ञानिक भैंस के व्यवसायिक उपयोग को बढ़ाने के लिेए अलग दृष्टिकोणों से 90 अलग कागजों पर प्रस्तुति देंगे।
और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया को चेतावनी, कोई भी तानाशाह अमेरिका को कम न आंके
Source : News Nation Bureau