नेपाल के इस शख्स ने 29वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट, जानें कौन हैं कामी रीता शेरपा

Kami Rita Sherpa: नेपाल के रहने वाले कामी रीता शेरपा ने शुक्रवार को 29वीं पार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर इतिहास रच दिया. इस तरह उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
kami rita sherpa

Kami Rita Sherpa ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kami Rita Sherpa: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नेपाल के एक शख्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया. क्योंकि इस शख्स ने एक दो बार नहीं बल्कि 29 बार माउंट एवरेस्ट को फतह किया और अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने हाल ही में 29वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़कर अपना ही पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, नेपाल के 10 पेशेवर पर्वतारोहियों ने बीते शुक्रवार की रात माउंट एवरेस्ट को फतह करने में सफलता हासिल की. इस मौसम में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाला ये पहला दल है. इस पर्वतारोहण अभियान का आयोजन करने वाले 'सेवन समिट ट्रैक' के कर्मचारी थानी गुरगैन ने कहा बताया कि डेंडी शेरपा के नेतृत्व में पर्वतारोहियों की टीम शुक्रवार रात सवा आठ बजे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची. बता दें कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848.86 मीटर है जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी 14 मई को वाराणसी में करेंगे नामांकन, राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले गणेश्वर शास्त्री होंगे प्रस्तावक

अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

माउंट एवरेस्ट को इससे पहले भी तमाम लोग फतह कर चुके हैं लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि इस समिट में नेपाली शेरपा ने अलग ही इतिहास रच दिया. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को 29 बार चढ़कर इतिहास रच दिया. दुनिया में अभी तक कोई ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है. पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास रचा है. इस बार शेरपा ने एवरेस्ट की चढ़ाई के अपने ही 28वीं बार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि उन्होंने ये कारनामा 54 साल कू उम्र में किया है. कामी रीता शेरपा साल 1994 से यानी 30 साल से पहाड़ों की चढ़ाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PoK में हिंसक हुआ लोगों का प्रदर्शन, एक पुलिसकर्मी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

एवरेस्ट की चढ़ाई से पहले क्या बोले थे शेरपा

बता दें कि शेरपा कामी रीता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने से पहले कहा था कि, 'उनका कोई अन्य उद्देश्य नहीं है, केवल पर्वतारोहण का पेशा जारी रखा है, रिकॉर्ड के लिए नहीं चढ़ा.' शेरपा ने कहा था कि इस साल वो 29वीं बार समिट करने के लिए निकले हैं, किसी निश्चित संख्या में चढ़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया', बैरकपुर में ममता सरकार पर बरसे PM मोदी

इन लोगों ने भी फतह किया माउंट एवरेस्ट

कामी रीता शेरपा के अलावा इस बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वालों में तेनजिंग ग्यालजेन शेरपा, पेम्बा ताशी शेरपा, लकपा शेरपा, दावा रिनजी शेरपा, दावा शेरपा , पाम सोरजी शेरपा, सुक बहादुर तमांग, नामग्याल दोरजे तमांग और लकपा रिनजी शेरपा का नाम शमिल है. बता दें कि कुल 41 पर्वतारोहण अभियानों से संबद्ध कुल 414 पर्वतारोहियों को इस सीजन में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की इजाजत मिली थी.

World News Mount Everest nepal mountaineer kami rita Sherpa International News kami rita Sherpa Mount Everest Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment