नेपाल में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. प्रधानमंत्री केपी ओली ने पार्टी बैठक रद्द होने के बाद शाम 4 बजे देश को संबोधित करने की खबर आ रही है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री केपी ओली आज इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले वह देश को संबोधित करेंगे. कई दिनों से उनके इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सामने आया जाकिर नाइक का कनेक्शन
गौरतलब है कि भारत के साथ नक्शा विवाद के बाद से ही नेपाल में राजनीतिक घटनाक्रम गहरा गया है. पार्टी के नेताओं ने ही केपी ओली के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया. पहले उनसे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया लेकिन विवाद लगातार बढ़ने के बाद उनसे पार्टी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने को साफ कह दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त केपी ओली राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे थे, तब कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक उनकी गैर मौजूदगी में जारी थी.
यह भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर: पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा- सिर, चेहरे, हाथ, पैर, सीने और पेट में लगी थीं गोलियां
पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर भी विरोध
केपी ओली अभी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं और प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख फैसले भी वही लेते हैं. भारत के साथ नक्शा विवाद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड की अगुवाई में जब से उनका विरोध शुरू हुआ है तभी से केपी ओली संकट में हैं. पुष्प कमल दहल प्रचंड ने उनके इस्तीफे की मांग कर दी. केपी ओली ने उनकी गद्दी पर आए संकट के पीछे भारत का हाथ बताया था, हालांकि वह कुछ सबूत नहीं दे सके. बल्कि प्रचंड ने भी कहा कि भारत पर आरोप लगाने से पहले उन्हें सोचना चाहिए.
Source : News Nation Bureau