चीन के शंघाई शहर में आयोजित दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो पर सारी दुनिया का ध्यान आकर्षित है. चीन में खुलेपन का दौर जारी है और यह साझेदारी का भी एक अवसर है. आयात एक्सपो का आयोजन चीन द्वारा उच्चस्तरीय खुलेपन करने का कदम है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्रों को प्रोत्साहित करेगा और हाईनान स्वतंत्र व्यापार बंदरगाह के निर्माण से खुलेपन का नया प्रारूप कायम करेगा.
उन्होंने कहा कि चीन में संपूर्ण रुपांतर का नया दौर सामने आया है और विश्व के लिए चीनी विकास के साथ साझेदारी का मौका आया है. नई ऐतिहासिक स्थितियों में चीन ने विश्व के लिए अपना बाजार खोल दिया. चीन ने शुल्क में कमी करने, आयात एक्सपो का आयोजन करने, आयात का विस्तार करने और 'बेल्ट एंड रोड' का सह-निर्माण करने की नीतियां अपनायीं. चीन की 1.4 अरब जनसंख्या है और विशाल बाजार भी है. चीन के तेज विकास और सुधरते बिजनेस वातावरण से विदेशी कारोबारों के लिए चीन में आर्थिक सहयोग करने के लिए बेहतर शर्ते तैयार हैं.