न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार को एक ट्रक सवार ने कई लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से दो 2 बंदूक भी बरामद की है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक वाहन हडसन नदी के किनारे बाइक के लिए बने रास्ते पर चला गया। वहां उसने कई लोगों को टक्कर मारी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'न्यूयॉर्क में एक बीमार आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजरें बनाए हुए हैं।' ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद हम आईएसआईएस को फिर से अमेरिकी में घुसने नहीं देंगे, अब बहुत हुआ।'