New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में आज यानी गुरुवार को धरती अचानक भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी. यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप के तीव्रता 7.0 दर्ज की गई. जानकारी के अुसार भूकंप ( New Zealand Earthquake ) के ये झटके न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर महसूस किए गए. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) की रिपोर्ट के अनुसार चीनी समय के अनुसार न्यूजीलैंड में भूकंप 8.56 बजे आया.
Petrol Diesel Prices: देश के इन शहरों में सस्ता हुए पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट
वहीं, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप के झटको की तीव्रता 7.1 रिकॉर्ड की गई. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर बताया गया है. भूकंप के झटकों से सुनामी का खतरा पैदा हो गया है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से न्यूजीलैंड काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां हर साल हजारों की तदाद में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. हालांकि आज वाले भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा है.
New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में 7.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau