न्यूयॉर्क में हर ढाई मिनट में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, मौतों का सिलसिला जारी

राज्य में पहली बार दो से तीन अप्रैल के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा 562 मौत हुई थी यानि हर ढाई मिनट में संक्रमण (Infection) के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Newyork

न्यूयॉर्क में आने वाले दिनों में स्थिति होगी और भी भयावह.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona Virus) वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क (New York) राज्य में पिछले 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो गई है और यहां कोविड-19 से रोजाना सबसे ज्यादा मौत होने का सिलसिला जारी है. वहीं गवर्नर एंड्र्यू क्योमो ने चेतावनी दी है कि करीब सात दिनों में राज्य में प्रकोप चरम पर पहुंच सकता है. राज्य में पहली बार दो से तीन अप्रैल के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा 562 मौत हुई थी यानि हर ढाई मिनट में संक्रमण (Infection) के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई. अमेरिका (US) में कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,146 है जिसमें से 1,13,704 मामले अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हैं.

यह भी पढ़ेंः Corona Crisis में NOIDA DM का स्कूल मालिकों को भेजा ये फरमान, अभिभावकों को बड़ी राहत

24 घंटे में मृतक संख्या पहुंची 630
चार अप्रैल के बाद 24 घंटे में मृतकों की संख्या 630 हो गई जिसके बाद शुक्रवार की सुबह का 2,935 का आंकड़ा बढ़कर 3,565 पर पहुंच गया. अमेरिका में दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य, न्यू जर्सी में कोविड-19 के 30,000 मामले हैं. न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना वायरस के 63,306 मामले हैं जो पूर्व के 24 घंटों में 57,169 थे. साथ ही यहां 2,624 लोगों की मौत हो चुकी है. क्योमो ने कहा कि राज्य में जब रोजाना होने वाली मौतों की तादाद सबसे ज्यादा हो जाएगी, वह वक्त अब भी चार से आठ दिन दूर है.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति समेत इन्हें किया कॉल, कोरोना वायरस से मुकाबला करने को लेकर की चर्चा

चिकित्सा उपकरणों की कमी
उन्होंने कहा, 'हम लगातार आंकड़ें शिखर पर पहुंचने की बात कर रहे हैं. मैं इसे चोटी की लड़ाई कहता हूं. उस वक्त दुश्मन सबसे ज्यादा हावी होगा.' क्योमो ने कहा, 'लेकिन अनुमान के मुताबिक हम सात दिन की रेंज यानि, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें या आठवें दिन की रेंज में है. कोई आपको सही-सही दिन नहीं बता सकता जिससे योजना बनाने में निराशा हाथ लगती है.' क्योमो ने राज्य और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर पर गुस्सा जाहिर किया है.

HIGHLIGHTS

  • न्यूयॉर्क में हर ढाई मिनट में संक्रमण से एक शख्स की मौत.
  • बीते 24 घंटों में 630 लोगों ने कोरोना से दी अपनी जान.
  • आने वाले दिनों में कोरोना का प्रकोप बढ़ने की आशंका
New York corona-virus Donald Trump US COVID-19 Infection
Advertisment
Advertisment
Advertisment