Advertisment

पाक के NGO ने भारत के नाम पर जुटाए करोड़ों, फिर की आतंकियों की फंडिंग

‘दिसइंफो लैब’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 की आड़ में पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े चैरिटी संगठनों ने मानव इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक को अंजाम दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Help India Breathe

अमेरिका में लोगों ने दिल खोलकर किया दान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के दौरान अमेरिका (America) में पाकिस्तान से जुड़े चैरिटी संगठनों ने कोविड-19 संकट से निपटने में भारत को मदद देने के नाम पर करोड़ों डॉलर जुटाए. हालांकि एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि इस धनराशि का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के संचालन और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के आयोजन में किया गया. ‘दिसइंफो लैब’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 की आड़ में पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े चैरिटी संगठनों ने मानव इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक को अंजाम दिया. उन्होंने ‘हेल्प इंडिया ब्रीद’ अभियान के तहत दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन और टीका सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने को आर्थिक सहयोग देने की अपील की. 

भारत के नाम पर लोगों ने खुलकर की मदद
वैश्विक स्तर पर भारत की अच्छी छवि को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों ने अच्छी-खासी रकम भी दान की. हालांकि इन संगठनों के पाकिस्तानी फौज की शह में संचालित आतंकी गुटों से गहरे रिश्ते होने की बात सामने आई है. लिहाजा माना जा रहा है कि चैरिटी के नाम पर जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विरोध-प्रदर्शनों और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है. ‘दिसइंफो लैब’ के मुताबिक, भारत की मदद का हवाला देकर चैरिटी जुटाने वाले संगठनों में ‘इमाना’ यानी इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका भी शामिल है. इमाना ने 27 अप्रैल 2021 को इंस्टाग्राम पर ‘#हेल्पइंडियाब्रीद’ अभियान शुरू किया था, जिसके तहत प्रारंभिक दौर में 1.8 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि उसने न तो अभियान से एकत्रित रकम का खुलासा किया, न ही यह बताया कि संबंधित राशि कब किस मकसद से खर्च की गई. अमेरिका स्थित अन्य पाकिस्तानी चैरिटी संगठनों का भी यही हाल है.ॉ

यह भी पढ़ेंःजम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

अब तक का सबसे बड़ा घोटाला
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मानव इतिहास के सबसे बुरे घोटालों में से एक है. इसके मुताबिक अभियान चलाने वालों में एक संगठन ‘इमाना- इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन’ अमेरिका के इलिनोइस में कार्यरत है. इसे 1967 में स्थापित किया गया. डॉ. इस्माइल मेहर इमाना के अध्यक्ष हैं. मुख्य रूप से इन्हीं ने ‘हेल्प इंडिया ब्रीद’ की योजना बनाई थी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि इमाना का कहीं भी कोई दफ्तर और ब्रांड नहीं है. इसलिए इसे चंदा जुटाने से नहीं रोका जा सका. 

HIGHLIGHTS

  • कोविड-19 संक्रमण काल में भारत की मदद का दावा किया
  • फिर अमेरिका में लोगों से जुटाया भारी-भरकम चंदा और दान
  • बाद में इसे बांटा आतंकियों और भारत विरोधी समूहों में 
pakistan covid-19 पाकिस्तान भारत corona-virus America अमेरिका Terrorists कोरोना संक्रमण Charity चैरिटी आतंकियों की मदद
Advertisment
Advertisment