Niger Coup: अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापटल की खबर है. बताया जा रहा है कि नाइजर की सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से बेदखल कर दिया है और देश पर कब्जा कर लिया है. पड़ोसी देशों का कहना है कि राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को राजधानी नियामी में उनके महल के अंदर हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पश्चिम अफ्रीकी गुट इकोवास और अफ्रीकी संघ (AU) ने भी इसे "तख्तापलट का प्रयास" बताया है. उधर ईसीओडब्ल्यूएएस ने साजिशकर्ताओं से राष्ट्रपति बजौम को मुक्त करने का आह्वान किया, जबकि एयू ने इसमें शामिल सैनिकों से तुरंत बैरक में लौटने का आग्रह किया है. वहीं राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कहा कि बजौम और उनका परिवार ठीक हैं, साथ ही यह भी कहा गया कि गार्ड "रिपब्लिकन विरोधी प्रदर्शन" में लगे हुए थे और अन्य सुरक्षा बलों का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी की सीकर में आज जनसभा, नौ करोड़ किसानों समेत देश को देंगे ये सौगात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति के महल और उसके सटे मंत्रालयों को सैन्य वाहनों से घेर लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महल के अंदर के कर्मचारी भी अपने कार्यालयों तक पहुंचने में असमर्थ हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि राजधआनी नियामी के अन्य स्थानों पर शांति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सेना का विरोध का बाद भी राष्ट्रपति बजौम साजिशकर्ताओं की मांगों को स्वीकार करने और सत्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. बुधवारको हुई इस घटना से सेना के साथ गतिरोध पैदा हो गया और वैश्विक स्तर पर इसकी निंदा की जा रही है. यूएन-अमेरिका के हस्तक्षेप पर सैनिकों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें धमकी दी है.
सेना ने टीवी की तख्तापटल की घोषणा
विदेशी मीडिया के मुताबिक, नाइजर के राष्ट्रीय चैनल पर सैनिकों ने इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है और उन्हें सत्ता से बेदख कर दिया है. कर्नल अमादौ अब्द्रमाने ने अपने साथी सैनिकों और अधिकारियों के साथ टीवी पर इस बात की जानकारी दी. विदेशी रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नल ने टीवी पर लाइव आकर कहा कि देश की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और खराब शासन के कारण हम राष्ट्रपति शासन को खत्म कर रहे हैं. नाइजर के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. अब ना कोई देश से बाहर जा सकता है और ना कोई देश में अंदर आ सकता है. पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है साथ ही सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश के आसार, इन राज्यों में IMD की ताजा अपडेट
अमेरिका ने की मदद की पेशकश
नाइजर में तख्तापलट की जानकारी मिलते ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वे नाइजर के राष्ट्रपति की हर संभव मदद करने को तैयार हैं. इसके साथ ही यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से बात की है. उन्हें संयुक्त राष्ट्र की ओर से पूरा समर्थन देने की बात कही गई है. हालांकि, विदेशी दखल पर नाइजर के सैनिकों ने आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि वे अंजाम भुगतने को तैयार रहें.
HIGHLIGHTS
- अफ्रीकी देश नाइजर पर सेना ने किया कब्जा
- राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से किया बेदखल
- टीवी पर लाइव आकर सेना ने किया तख्तापलट का दावा
Source : News Nation Bureau