Advertisment

अमेरिकी नेतृत्व वाली चार देशों की बातचीत पर बोला चीन, हमें नुकसान नहीं

चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था से क्षेत्र के देशों के बीच आपस में भरोसा कायम होगा और चीन के हितों को कोई हानि नहीं पहुंचेगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी नेतृत्व वाली चार देशों की बातचीत पर बोला चीन, हमें नुकसान नहीं

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

चीन ने आशा जाहिर की है कि अमेरिका की मध्यस्थता में आयोजित होने वाला चतुष्पक्षीय सम्मेलन चीन को लक्षित नहीं है और यह समय के रुझानों के अनुरूप होगा, और ये रुझान शांति, विकास और सहयोग के हैं। इस सम्मेलन में भारत, जापान और आस्ट्रेलिया शामिल है।

Advertisment

पिछले हफ्ते अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि वाशिंगटन भारत, जापान और आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर एक 'फलदायी' आदान-प्रदान में दिलचस्पी रखता है।

वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी चारों शक्तियों के साथ कुछ ऐसी ही व्यवस्था के हिमायती हैं, जिसका प्रस्ताव वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टोक्यो यात्रा के दौरान कर सकते हैं।

भारत ने प्रस्ताव को लेकर यह कहते हुए साकारात्मक प्रतिक्रिया दी है कि 'समान अभिरुचि के साथ प्रासंगिक एजेंडे पर काम करने वाले देशों के साथ वह खुले मन से सहयोग करने को तैयार है।'

Advertisment

चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था से क्षेत्र के देशों के बीच आपस में भरोसा कायम होगा और चीन के हितों को कोई हानि नहीं पहुंचेगी।

उन्होंने एक बयान में कहा, 'चीन को हालिया खबरों की जानकारी है और हम उम्मीद करते हैं कि उक्त देशों के बीच सहभागिता से शांति, विकास, सहयोग व साझेदारी जैसे समय के रुझानों का अनुपालन होगा। साथ ही, इससे क्षेत्रों व देशों के बीच समान सुरक्षा व विकास के लिए अनुकूल माहौल का निर्माण होगा।'

उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे देशों व क्षेत्रों में तीसरे पक्ष को निशाना बनाए बगैर आपसी भरोसा कायम होने के साथ-साथ शांति और समृद्धि भी आएगी।

Advertisment

अमेरिका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय यह है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ रहा है और वह अपने महत्वाकांक्षी बेल्ट व रोड के जरिए संपर्क बनाने वाली परियोजनाओं का विकास कर रहा है।

पिछले हफ्ते दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक सहायक सचिव एलिस वेल्स ने कहा था कि अमेरिका जल्द ही कार्यस्तर का एक चतुष्पक्षीय सम्मेलन करने जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रह्मपुत्र नदी पर टनल बनाए जाने की खबर को चीन ने किया खारिज

Advertisment

पिछले महीने भारत दौरे पर आए अमेरिका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने कथित तौर भारत से चीन के बेल्ट व रोड परियोजनाओं के विकल्प के रूप सड़कों व राजमार्गो का नेटवर्ग बनाने के संबंध में बातचीत की थी।

चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट व रोड परियोजना, जिसका प्रमुख मार्ग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरने वाला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा है, का भारत विरोध करता रहा है।

आस्ट्रेलिया सरकार में भी कुछ लोग यह मानते हैं कि चीन की यह परियोजना महज एक आर्थिक परियोजना नहीं है, बल्कि यह भू-राजनीति का हिस्सा है।

Advertisment

दौरे से वापसी पर टिलरसन ने हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर समेत भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया को एंकर यानी लंगर बताया था।

हिंद महासागर में चीन की उपस्थिति से भारत की चिंता बढ़ गई है। वहीं जापान भी चीन की नौसेना की ताकत बढ़ने से परेशान है। एशिया की दोनों शक्तियों के बीच पूर्वी चीन सागर स्थित द्वीपों को लेकर विवाद है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

INDIA OBOR USA japan
Advertisment
Advertisment