उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग उन के सौतोले भाई किम जोंग नैम की हत्या के संदिग्ध आरोपियों को रिहा करने के लिए मलेशिया पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
समाचार एजेंसी एफे ने मलेशिया में उत्तर कोरिया के दूतावास की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि मलेशिया पुलिस को हत्या के संबंध में हिरासत में रखे गए तीनों संदिग्धों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
मलेशिया ने नैम की हत्या के संदेह में इंडोनेशिया, वियतनाम और उत्तर कोरिया के एक-एक नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
बयान के मुताबिक, 'पुलिस को वियतनाम एवं इंडोनेशिया के निर्दोष महिलाओं और उत्तर कोरिया के री जोंग-चोल को तुरंत रिहा करना चाहिए जिन्हें बिना किसी कारण के गिरफ्तार किया गया।'
दूतावास ने कहा कि पुलिस की जांच कुआलालंपुर हवाईअड्डे के उस सीसीटीवी फुटेज पर आधारित है जिसमें एक महलिा नैम के चेहरे पर अपने हाथों से जहर लगाती हैं। यह कैसे संभव है कि इस घटना के बाद संदिग्ध जीवित बचे।
यह भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के सौतेले भाई की हत्या का वीडियो वायरल
बयान के मुताबिक, 'इसका मतलब है कि जिस तरल पदार्थ को लगाया गया वह जहर नहीं था। नैम की हत्या के अन्य कारण हैं।'
मलेशिया पुलिस का कहना है कि हवाईअड्डे पर मौजूद दोनों महिलाओं को पता था कि उनके पास विषाक्त पदार्थ हैं। गौरतलब है कि 13 फरवरी को राजनयिक पासपोर्ट पर सफर कर रहे नैम पर कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर दो महिलाओं ने हमला किया था।
दक्षिण कोरिया का कहना है कि किम जोंग नैम की हत्या के पीछे उत्तर कोरिया सरकार का हाथ है।
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया का दावा, नॉर्थ कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण
Source : IANS