North Korea: बच्चों के नाम 'बम'... 'गन'... 'सैटेलाइट' रखे जाएं, सनकी किम जोंग का नया फरमान

किम चाहता है कि माता-पिता अपने बच्चों का नाम अधिक देशभक्ति और वैचारिक तरीके से रखें. नए नियमों के तहत जिन नामों का उपयोग किया जा सकता है, उनमें पोक इल (बम), चुंग सिम (वफादारी) और उई सांग (उपग्रह) जैसे नाम शामिल हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Kim Jong Un

सोमवार को ही समुद्र में दागे तोप के 130 गोले.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर कोरिया (North Korea) का सनकी तानाशाह अब चाहता है कि माता-पिता बच्चों को 'बम', 'गन' और 'सैटेलाइट' जैसे 'देशभक्ति' भरे नाम दें. 'द मिरर' के मुताबिक किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के आदेश पर उन नामों पर नकेल कसी जा रही, जिन्हें सरकार बहुत नरम मानती है. वह चाहता है कि माता-पिता अपने बच्चों का नाम अधिक देशभक्ति और वैचारिक तरीके से रखें. इससे पहले दक्षिण कोरिया में प्रचलित नामों की तरह उत्तर कोरिया में भी माता-पिता अपने बच्चों का नामकरण कर रहे थे. किम के बच्चों के नामकरण से जुड़े इस तुगलकी फरमान से पहले उत्तर कोरिया में 'ए री' (प्यार करने वाला) और 'सु मी' (सुपर ब्यूटी) जैसे नाम रखने की अनुमति थी.

नाम नहीं बदलने पर आर्थिक दंड
उत्तर कोरिया के झक्की नेता किम जोंग-उन के आदेश के मुताबिक बच्चों का नाम नहीं बदलने की स्थिति में माता-पिता को दंड का भी सामना करना पड़ सकता है. नेता का मानना ​​है कि नियम का पालन करने में विफलता वास्तव में समाजवाद विरोधी है और जो इसका पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है. 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक नए नियमों के तहत जिन नामों का उपयोग किया जा सकता है, उनमें पोक इल (बम), चुंग सिम (वफादारी) और उई सांग (उपग्रह) जैसे नाम शामिल हैं. पिछले साल उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर पूर्व नेता किम जोंग-इल की दसवीं पुण्यतिथि पर 11 दिनों के शोक की अवधि के तहत अपने नागरिकों के हंसने, खरीदारी करने या शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

यह भी पढ़ेंः WireCard Scandal क्या है ये घोटाला, जो दिग्गज जर्मन डिजिटल भुगतान कंपनी के पतन का कारण बना ?

सोमवार को दागे सैकड़ों तोप के गोले
किम जोंग-उन का यह तुगलकी फरमान उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है. गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की जलीय सीमा से लगते अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से सैन्य अभ्यास के नाम पर समुद्र में लगभग 130 तोपों के गोले दागे. सियोल ने कहा कि कुछ गोले समुद्री सीमा के पास एक बफर जोन में गिरे, जो 2018 में दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए हुए अंतर-कोरियाई समझौते का उल्लंघन है. इसके पहले भी किम जोंग ने कई ऐसी मिसाइलों का परीक्षण किया है, जो अमेरिका और जापान के कई प्रमुख शहरों को निशाना बना सकती हैं.

HIGHLIGHTS

  • माता-पिता अपने बच्चों का नाम अधिक देशभक्ति और वैचारिक तरीके से रखें
  • जो माता-पिता इस आदेश का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माने का प्रावधान
  • सोमवार को ही किम जोंग के आदेश पर 130 तोप के गोले समुद्र में दागे गए
news-nation news nation videos news nation live news nation live tv North Korea South Korea Kim Jong Un news nation photo फोटो Photo सैन्य अभ्यास दक्षिण कोरिया न्यूज नेश उत्तर कोरिया किम जोंग उन Army Drill Children Name Patriotic बच्चों का नामकरण देशभक्ति
Advertisment
Advertisment
Advertisment