Advertisment

उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण: ट्रंप ने कहा- US आर्मी होगी दुनिया में सबसे ताकतवर

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके हिला दिया है। इस परीक्षण के बाद अमेरिका ने तीखी टिप्पणी की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण: ट्रंप ने कहा- US आर्मी होगी दुनिया में सबसे ताकतवर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल)

Advertisment

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके हिला दिया है। इस परीक्षण के बाद अमेरिका ने तीखी टिप्पणी की है। अमेरिका ने कहा है कि वे अपनी आर्मी को पूरी दुनिया में सबसे बेहतर बनाने में लगे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा, 'हमारी सेना पहले से और बड़ी, बेहतर, मजबूत बनने जा रही है। हम चाहते हैं कि हमारी सेना का बजट बढ़ाया जाए, और यह हम अभी चाहते हैं।'

व्हाइट हाऊस में ट्रंप के साथ यूएस रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने कहा नॉर्थ कोरिया का इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) लॉन्च अब तक का सबसे 'बड़ा' लॉन्च है। उन्होंने कहा कि यह 'वैश्विक धमकी' की तरह देखा जा रहा है।

और पढ़ें: एक बार फिर उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, ट्रंप बोले-हम संभाल लेंगे

मैटिस ने कहा, 'उत्तर कोरिया इस तरह के मिसाइल परीक्षण से पूरे विश्व शांति, स्थानीय शांति और यूनाइटेड स्टेट्स की शांति के लिए जोखिम में डाल रहा है।'

हाल ही में भारत दौरे से लौटे अमेरिकी राज्य सचिव रेक्स टिलरसन ने भी इस मिसाइल परीक्षण की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा, 'यूनाइटेड स्टेट्स जापान के समुद्र में उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा करता है।'

उत्तर कोरिया की इन हरकतों की वजह से वैश्विक शांति पर बढ़ते खतरे को देखते हुए, यूनाइटेड स्टेट्स जल्द ही जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य पड़ोसी देशों से मीटिंग कर सकता है।

और पढ़ें: अमेरिका ने उत्तरी कोरिया को 'आतंकवाद' प्रायोजित' देश घोषित किया

Source : News Nation Bureau

North Korea US military build North Korea missile
Advertisment
Advertisment