उत्तरी कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध को नज़अंदाज करते हुए फिर एक बार मिसाइल परीक्षण किया है। दक्षिणी कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उत्तरी कोरिया ने फिर मिसाइल परीक्षण किया है।
दक्षिणी कोरिया के मुताबिक, इस बार संभवत: उत्तरी कोरिया ने ज़मीन से हवा में यानि जहाज को निशाना बनाने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया है।
यह उत्तरी कोरिया का पांच हफ्ते से भी कम समय के अंदर चौथा मिसाइल परीक्षण है। उत्तरी कोरिया को चेतावनी दी गई है कि वो परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षणों को बंद कर दे। लेकिन इन चेतावनियों और प्रतिबंधों को दरकिनार कर रहा है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
हाल ही में जापान सागर में अमेरिका की नौसेना ने अभ्यास कर उत्तरी कोरिया को चेतावनी दी थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध के एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया था।
और पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर दंगे के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर को हिमाचल से किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau