North Korea के तानाशाह Kim Jong Un की बेटी के साथ इमोशनल करने वाले ये पल, आखिर क्यों हैं इतने खास?

इस साल की शुरुआत में 8 जनवरी को किम का 40वां जन्मदिन मनाया गया. इसके तहत उत्तर कोरियाई लोगों को वफादारी की शपथ लेने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी शपथ कार्यक्रम से बेहद ही भावुक करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई है. 

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Kim Jong Un

Kim Jong Un ( Photo Credit : social media)

Advertisment

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन, उन चुनिंदा शासकों में से हैं, जिनके नाम भर से दुनिया के बड़े-बड़े लीडर्स थर-थर कांपने लगते हैं. उनका हर बयान, हर फैसला दुनियाभर में सुर्खियां बटोरता है. उनके हर कदम पर सबकी नजरें टिकी होती हैं. इस दौर में किम जोंग की ऐसी छवि बन चुकी है कि, उन्हें पूरी दुनिया एक सख्त शासक के तौर पर पहचानती है. मगर आखिर ऐसा क्या हुआ कि, ये सख्त दिल वाला तानाशाह अचानक इमोशनल हो गया...

दरअसल इस साल की शुरुआत में 8 जनवरी को किम का 40वां जन्मदिन मनाया गया. इसके तहत उत्तर कोरियाई लोगों को वफादारी की शपथ लेने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी शपथ कार्यक्रम से बेहद ही भावुक करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई है. 

इमोशनल कर देगा ये मंजर...

इन तस्वीरों में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर एक अलग सी चमक और रौनक दिख रही है. कार्यक्रम के बीच किम अपनी बेटी से बात करते दिखे. हालांकि कुछ बेहद ही खास पलों ने कैमरों का ध्यान किम की ओर खींचा... कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ किम अपनी बेटी के साथ हंसी मजाक कर रहे थे, बल्कि उनकी बेटी उनके चेहरे को भी छू रही थी और उन्हें देख मुस्कुरा रही थी. इसके बाद खुद किम भी अपनी बेटी के चेहरे को छूते-मुस्कुराते दिखे. 

गौरतलब है कि, बीते कुछ समय से किम हर जगह अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. उत्तर कोरियाई मीडिया के कैमरे किम के हर दौरे पर उनकी बेटी को कैप्चर कर रह हैं. कई जानकारों का कहना है कि, ये असल में एक संकेत है कि, सत्ता पर परिवार का दावा सबसे मजबूत है. 

ये है किम की आगे की रणनीति..

जानकारों का मानना है कि, साल 2011 में किम जोंग उन के सत्ता संभालने के बाद पहली बार, उत्तर कोरियाई लोगों को उनके जन्मदिन पर वफादारी की शपथ लेने के लिए कहा गया है, जिसे देश में उनके शासन को मजबूत करने वाले कदम के तौर पर देखा जा सकता है. 

खास बात ये भी है कि, उत्तर कोरिया ने कभी भी किम की जन्मतिथि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, और परंपरागत रूप से ऐसे शपथ समारोह पिछले शासकों उनके पिता और दादा के जन्मदिन की वर्षगांठ पर आयोजित किए जाते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि, किम खुद को देश के 'दी ग्रेट फादर' के तौर पर स्थापित करने जा रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

North Korean dictator Kim Jong
Advertisment
Advertisment
Advertisment