नॉर्दर्न एलायंस का दावा-पंजशीर का आधे से ज्यादा हिस्सा अभी भी कब्जे में, मसूद भी यहीं

तालिबान पंजशीर पर अपने कब्जे का दावा कर रहा तो लेकिन नॉर्दर्न एलायंस की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि आधे से ज्यादा हिस्से में अभी भी उसी का कब्जा है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Ahmad Massoud

नॉर्दर्न एलायंस का दावा-पंजशीर का आधे से ज्यादा हिस्सा कब्जे में( Photo Credit : ANI)

Advertisment

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद भी उसे पंजशीर इलाके में चुनौती मिल रही है. तालिबान पंजशीर पर अपने कब्जे का दावा कर रहा तो लेकिन नॉर्दर्न एलायंस की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि आधे से ज्यादा हिस्से में अभी भी उसी का कब्जा है. नॉर्दर्न एलायंस का यह भी दावा है कि अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह इस वक्त अफगानिस्तान में ही हैं. पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि अहमद मसूद इस वक्त ताजिकिस्तान में हैं लेकिन अब इस पर सफाई दी गई है. 

यह भी पढ़ेंः तालिबान का तानाशाही चेहरा आया सामने, विरोध-प्रदर्शन से पहले लेनी होगी परमिशन

तालिबान को बॉर्डर पार से मिल रहा समर्थन
एक टीवी इंटरव्यू में अली नज़ारी ने साफ दिया कि पंजशीर पर अभी तालिबान (Taliban) का कब्जा नहीं है, 60 फीसदी पंजशीर इस वक्त हमारे पास ही है. तालिबान ने शेर की गुफा में कदम रखा है, उसे इसकी कीमत चुकानी ही होगी. NRF के प्रवक्ता ने साफ किया कि तालिबान को बॉर्डर के पार (पाकिस्तान) से भी समर्थन मिल रहा है. अफगानिस्तान के मसले पर दुनिया के रुख को लेकर अली नज़ारी ने कहा कि दुनिआ ने जिस तरह अफगानिस्तान में जारी मानवीय संकट पर अपनी आंखें बंद की हैं, वह बहुत ही निराशाजनक है. 

यह भी पढ़ेंः चीन ने तालिबान सरकार के लिए खोला खजाना, 310 लाख डॉलर की करेगा मदद

पिछले दिनों तालिबान ने दावा किया था कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है. उसने कुछ तस्वीरें भी जारी की थी. पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में काफी गुस्सा है और वो लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी गो-बैक पाकिस्तान और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं. इन प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं. वैसे तो अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में महिलाएं पिछले कई दिनों से अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन काबुल में पहली बार रात में प्रदर्शन हुए हैं. 

afghanistan taliban northern alliance ahmad massoud
Advertisment
Advertisment
Advertisment