Advertisment

चीन कोरोना नमूनों को कर रहा नष्ट, जांच में लीपापोती पर WHO ने घेरा

डब्ल्यूएचओ के सलाहकार बोर्ड के सदस्य जेमी मेटजल ने फॉक्स न्यूज को बताया कि चीनी प्रशासन नमूनों को नष्ट कर रहा है और रिकार्ड को छिपाने में लगा हुआ है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China

चीन पर कोरोना वायरस लीक करने का बढ़ता जा रहा संदेह.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना संक्रमण के वैश्विक प्रसार के बाद ही चीन पर उसका वायरस लीक करने का आरोप लगने लगा था. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो इस मामले में कुछ ज्यादा ही मुखर थे. इसके बाद कई देशों ने भी अंगुलियां उठाईं. अब नौबत यह आ गई कि अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने भी इसकी जांच के लिए समय निर्धारित कर दिया है. अब पता चला है कि वायरस के वुहान लैब से लीक होने को लेकर बढ़ रही विश्वसनीयता के बीच चीन का लीपापोती अभियान भी जोरों पर चल रहा है. इस बार तो यह आरोप विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से आया है.

छिपा रहा है रिकॉर्ड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सलाहकार बोर्ड के सदस्य जेमी मेटजल ने फॉक्स न्यूज को बताया कि चीनी प्रशासन नमूनों को नष्ट कर रहा है और रिकार्ड को छिपाने में लगा हुआ है. सच पर पर्दा डालने के लिए बीजिंग अपने विज्ञानियों को झूठा आदेश दे रहा है और मूलभूत सवाल पूछने वाले अपने नागरिकों और पत्रकारों को जेल में डाल रहा है. इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चीन कथित तौर पर अगले पांच वर्षो में दर्जनों जैव सुरक्षा स्तर तीन प्रयोगशाला और एक जैव सुरक्षा स्तर चार प्रयोगशाला बनाने की योजना बना रहा है, क्योंकि जांचकर्ता इस संभावना पर नजर डालते हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान प्रयोगशाला से लीक हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Corona Virus Live Updates : 12 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीन का ट्रायल करेगी Pfizer

संदेह के घेरे में घिरता जा रहा चीन
मेटजल ने कहा कि चीन खुद को जितना पाक साफ दिखाना चाहता है, वह उतना ही संदेह के घेरे में घिरता जा रहा है. हम चीन को यह फैसला करने का अधिकार नहीं दे सकते कि इस सदी की सबसे भयंकर महामारी को लेकर हमें जांच करनी चाहिए या नहीं. डब्ल्यूएचओ के सलाहकार ने कहा कि महामारी के संबंध में पूरी जांच को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए. अमेरिका सरकार की राष्ट्रीय प्रयोगशाला ने 2020 में एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस चीन की वुहान प्रयोगशाला से लीक हुआ है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गोपनीय दस्तावेज तक पहुंच रखने वाले लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है. कैलिफोर्निया स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला ने मई 2020 में अपनी रिपोर्ट तैयार की थी. इसमें इसने वुहान लैब से वायरस लीक होने की बात करते हुए आगे जांच की जरूरत बताई थी. अमेरिकी प्रयोगशाला ने सार्स-सीओवी-2 वायरस के जीनोम विश्लेषण के जरिये यह निष्कर्ष निकाला था.

HIGHLIGHTS

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार बोर्ड के सदस्य का बड़ा आरोप
  • चीन कोरोना के नमूने नष्ट कर तथ्यों को मिटाने में लगा है
  • कई देशों के विज्ञानी संक्रमण के लिए ड्रैगन को ठहरा चुके जिम्मेदार
covid-19 चीन corona-virus World Health Organization china Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Leak वुहान लैब विश्व स्वास्थय संगठन वायरस लीक
Advertisment
Advertisment
Advertisment