देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। इस साल संभवत: जून में नरेंद्र मोदी इजरायल के दौरे पर होंगे।
इजरायल के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नेतन्याहू ने तेल अवीव में डोभाल के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की।
कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे की तैयारियों के रूप में भारतीय राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की।'
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी शनिवार से मंत्रियों के साथ दो दिन गुजारेंगे वाराणसी में, जानें क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव
भारत में इजरायल के राजदूत डैनियल कारमन ने भी डोभाल की यात्रा के बारे में ट्वीट करते हुए इसे छोटी लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा बताया।
भारत और इजरायल के 25 वर्षो के राजनयिक संबंधों के बीच मोदी का इजरायल दौरा किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा इजरायल का पहला दौरा होगा। इजरायल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन नवंबर 2016 में भारत आए थे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी अभिनेत्री ने साधा सलमान खान पर निशाना, कहा यूथ को बर्बाद कर रहीं हैं 'सुलतान' की फिल्में
Source : IANS