किम जोंग उन ने नए साल पर अमेरिका को फिर चेताया, कहा- मेरी 'डेस्क' पर रहता है 'न्यूक्लियर बटन'

नए साल पर एक बार फिर दक्षिण कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को चेताया है। किम जोंग उन ने धमकी भरे अंदाज में कहा है हुए कहा है कि 'न्यूक्लियर बम बटन' हमेशा मेरी 'डेस्क' पर रहता है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
किम जोंग उन ने नए साल पर अमेरिका को फिर चेताया, कहा- मेरी 'डेस्क' पर रहता है 'न्यूक्लियर बटन'

किम जोंग उन, उत्तर कोरिया (फोटो क्रेडिट- आईएनएस)

Advertisment

नए साल पर एक बार फिर दक्षिण कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को चेताया है। किम जोंग उन ने धमकी भरे अंदाज में कहा है हुए कहा है कि 'न्यूक्लियर बम बटन' हमेशा मेरी 'डेस्क' पर रहता है।

सीएनएन की किम जोंग उन की ट्रांसलेटेड स्पीच के मुताबिक तानाशाह ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि 'पूरा अमेरिका हमारे न्यूक्लियर हथियारों की रेंज में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे दफ्तर में मेरी डेस्क पर रहता है। उन्हें सतर्कता के साथ सावधान रहना चाहिए और यह एक धमकी नहीं बल्कि एक सच है।'

हालांकि साथ ही उसने कहा कि उत्तर कोरिया 'एक ज़िम्मेदार न्यूक्लियर राष्ट्र है जिसे प्रेम और शांति पसंद है' और 'अमेरिका उसके खिलाफ युद्ध नहीं कर सकता।' साथ ही उसने कहा, 'जब तक अमेरिका के खिलाफ कोई युद्ध नहीं होता तब तक हम न्यूक्लियर शक्ति का इस्तेमाल करने के इच्छुक नहीं है।'

इस बीच उत्तर कोरिया की केंद्रीय एजेंसी केसीएनए ने रिपोर्ट जारी कर शनिवार को कहा था कि देश 2018 में भी अपने न्यूक्लियर विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

जश्न के साथ दुनिया ने किया 2018 का स्वागत, अलविदा 2017

रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि 'पॉलिसी में किसी बदलाव की उम्मीद न करें। एक अजेय शक्ति के रूप में इस इकाई को कमजोर नहीं किया जा सकता है और न ही मुहर लगाई जा सकती है। डीपीआरके एक ज़िम्मेदार न्यूक्लियर परमाणु संपन्न राष्ट्र है, जो इसे स्वतंत्रता और न्याय के इतिहास की ओर ले जाएगा, जो इस ग्रह पर सभी तमाम चीजों का अपमान करेगा।'

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच जिसमें सिंतबर में शक्तिशाली न्यूक्लियर परीक्षण और नवंबर में आईसीबीएम के परीक्षण से दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं।

इस बीच डोनल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग की बढ़ती तल्खी के बीच ट्रंप ने जोंग को 'रॉकेट मैन' कहा था। वहीं इससे पहले तानाशाह ने ट्रंप को 'मानसिक रूप से तय सीमा से बाहर निकल चुके है।'

यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump North Korea Kim Jong Un United States President
Advertisment
Advertisment
Advertisment