Advertisment

भारत न्यूक्लियर हमले को लेकर कर सकता है अपनी पॉलिसी में बदलाव

भारत, पाकिस्तान को पहले परमाणु हमला करने का मौका ही नहीं देगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत न्यूक्लियर हमले को लेकर कर सकता है अपनी पॉलिसी में बदलाव

न्यूक्लियर हमले पर भारत की नीति में बदलाव- PTI

Advertisment

भारत परमाणु हथियार के इस्तेमाल की नीति बदल सकता है। अब तक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर भारत की यही नीति रही है कि वो पहले हमला नहीं करेगा।

जिस तरह से पाकिस्तान न्यूक्लियर ताकत की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है ऐसे में संभव है कि भारत परमाणु हथियारों को पहले इस्तेमाल न करने की अपनी नीति की दोबारा से समीक्षा कर सकता है। ताकि पड़ोसी की किसी हरकत का जवाब पहले ही दिया जा सके।

परमाणु नीति पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत ने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात ऐसे हैं कि भारत, पाकिस्तान को पहले परमाणु हमला करने का मौका ही नहीं देगा।

यह भी पढ़ें- गोहत्या पर यूपी, झारखंड, एमपी, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में भी है 7 से 10 साल की सज़ा

इससे पहले तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी नवंबर-2016 में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर भारत की नीति में बदलाव का इशारा किया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि आखिर भारत को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पहल करने से खुद को क्यों रोकना चाहिए।

पर्रिकर के बाद पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने भी माना कि किसी परमाणु ताकत संपन्न देश के खिलाफ भारत न्यूक्लियर हथियार कब इस्तेमाल करेगा, इससे जुड़ी स्थितियां साफ नहीं हैं। मेनन ने अपनी हालिया किताब में कहा है कि भारतीय परमाणु रणनीति काफी अधिक लचीली है।

ये भी पढ़ें- गोहत्या पर गुजरात सीएम विजय रुपाणी बोले- शाकाहारी राज्य चाहते हैं

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ( MIT) के विद्वान विपिन नारंग ने माना कि हाल में उप महाद्वीप के घटनाक्रम और पाकिस्तान द्वारा जंग के मैदान में इस्तेमाल हो सकने लायक परमाणु हथियार विकसित करने की लगातार कोशिशें भारत के रुख में बड़ा बदलाव कर सकती हैं।

नारंग के मुताबिक, भारत परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़ी 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी को छोड़ सकता है। अगर उसे लगता है कि पाकिस्तान उसके खिलाफ किसी भी तरह का न्यूक्लियर हमला करने की योजना बना रहा है तो वह पहले ही परमाणु जंग छेड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत में गौहत्या पर इन राज्यों में है कड़े कानून तो यहां कोई बैन नहीं

HIGHLIGHTS

  • भारत परमाणु हथियारों को पहले इस्तेमाल न करने की अपनी नीति की दोबारा से समीक्षा कर सकता है
  • भारत, पाकिस्तान को पहले परमाणु हमला करने का मौका ही नहीं देगा
  • 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी को छोड़ सकता है

Source : News Nation Bureau

INDIA Nuclear Attack No First Use
Advertisment
Advertisment
Advertisment