सौर तूफान का सबसे पुराना रिकॅार्ड मिला, हुए चौकाने वाले खुलासे

वैज्ञानिकों प्राचीन अवशेषों की स्टडी करने पर सबसे पुराना सौर तूफान का रिकॅार्ड मिला है. जिससे कई चौकाने वाले खुलासे होने की भी खबर है. बताया गया है कि सौर तूफान यानी सूरज की तरफ से आने वाली रेडियोएक्टिव किरणों और चार्ज्ड पार्टिकल्स की लहर.

author-image
Sunder Singh
New Update
sormandal

fale photo( Photo Credit : News nation)

Advertisment

वैज्ञानिकों प्राचीन अवशेषों की स्टडी करने पर सबसे पुराना सौर तूफान का रिकॅार्ड मिला है. जिससे कई चौकाने वाले खुलासे होने की भी खबर है. बताया गया है कि सौर तूफान यानी सूरज की तरफ से आने वाली रेडियोएक्टिव किरणों और चार्ज्ड पार्टिकल्स की लहर. ये खबर अक्सर आती है कि इसकी वजह से सैटेलाइट खराब हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक इसे इतिहास का सबसे पुराना तूफान माना जा रहा है. खोज में पता चहा है कि वैज्ञानिकों को इसके सबूत प्राचीन पेड़ों के जीवाश्म में देखने को मिले हैं. 993 ईस्वी में  सौर तूफान इतना भयानक था कि उसकी वजह से पेड़ों रेडिएशन हजारों सालों तक जमा रहा था.

यह भी पढें :Drugs case: अब शाहरुख खान के बॉडीगार्ड भी पहुंचे NCB दफ्तर, जानें क्यों

 इतिहासकारों की मानें तो कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में स्थित एंस ऑक्स मीडोज (L'Anse aux Medadows) में वाइकिंग रहते थे. इनके रहने का समय 700 से लेकर 1100 तक रही है. यानी आज से करीब 1000 हजार साल पहले. ये पहले यूरोपियंस थे, जो अमेरिका पहुंचे थे. प्राचीन अवशेषों की स्टडी करने पर पता चला है कि रेडिएशन का असर इस इलाके में ज्यादा था..

उल्फ बंग्टजेन ने कहा कि जब हमने लकड़ी को माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर उसकी जांच की तो हमें उसमें रेडिएशन का असर देखने को मिला. जो कि बड़े पैमाने पर मौजूद..ऐसी एक स्टडी करीब 20 साल पहले भी आई थी, लेकिन हमारे पास इसके पुख्ता सबूत नहीं थे. अब हमारे पास दो तरह के सबूत जमा हो गए हैं..

HIGHLIGHTS

  • रेडिएशन पेड़ों में हजारों सालों तक रहा जमा 
  • खुलासे में पता चला कि आज से करीब 1000 साल पहले यूरोपियंस थे 
  • प्राचीन अवशेषों की स्टड़ी करने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा 

Source : News Nation Bureau

trending news social media news Oldest record of solar storm found L'Anse aux Medadows antrix news khbar jra hatke
Advertisment
Advertisment
Advertisment