भारत समेत दुनियाभर के लिए चिंता का सबब बने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron variant of coronavirus ) से UK में एक शख्स की मौत हो गई है. ओमिक्रॉन वायरस की वजह से हुई यह पहली मौत है. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यहां ओमिक्रॉन के संक्रमित की मौत हो गई है. वेस्ट लंदन में पैडिंगटन के पास एक वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि ओमिक्रॉन के कारण यह हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि ओमिक्रॉन को हमें हलके में नहीं लेना चाहिए. इससे बचाव के लिए सारे मानदंड अपनाए जाने चाहिए.
British Prime Minister Boris Johnson said on Monday the first patient had died after contracting the #Omicron variant of the #coronavirus: Reuters
— ANI (@ANI) December 13, 2021
बोरिस जॉनसन ने कहा कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि ओमिक्रॉन के कारणलोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं जबकि इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि ओमिक्रॉन से पीड़ित एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा किमुझे लगता है कि हम यह सोच रहे हैं कि यह एक हल्का वायरस है और उतना घातक नहीं है. अब मैं सोचता हूं कि अब हमें ऐसा सोचना छोड़ देना चाहिए और तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन के संक्रमण की रफ्तार को पहचानना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह काफी तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. बोरिस जॉनसन के इससे बचाव के लिए बूस्टर डोज लेने की पैरवी की है.
HIGHLIGHTS
- ओमिक्रॉन ( Omicron variant ) से UK में एक शख्स की मौत
- ओमिक्रॉन वायरस की वजह से हुई यह पहली मौत है
- यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की मौत की पुष्टि
Source : News Nation Bureau