Advertisment

घर-घर दस्तक देगा Omicron वायरस, गेट्स की आशंका पर भारत भी सतर्क

गेट्स ने कहा, 'पहले के कोरोना वायरसके वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यह जल्द ही दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लेगा.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bill Gates

बिल गेट्स भी ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों से चिंतित.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. इसी के साथ लोग अब महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश कर सकते है और हम सभी के घर पर ओमीक्रॉन वेरिएंट दस्तक देने वाला है. गेट्स ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की योजनाओं को रद्द कर दिया है क्योंकि उनके करीबी दोस्त तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. अमेरिका में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से फैल रहे हैं। अब तक ओमीक्रॉन के 73 प्रतिशत नए मामलों की संख्या हो चुकी है.

गेट्स ने  देर रात ट्वीट किया, 'बस जब ऐसा लग रहा था कि जीवन सामान्य हो जाएगा. हम महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश करने वाले हैं. ओमीक्रॉन हम सभी के घर पर देगा. मेरे करीबी दोस्त कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और मैंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की योजना रद्द कर दी है.' विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम ग्रेब्येयियस ने पहले ही कहा है कि जीवनलीला खत्म होने से बेहतर है कि छुट्टियों को खत्म कर दिया जाए.

गेट्स ने कहा, 'पहले के कोरोना वायरसके वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यह जल्द ही दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लेगा.' उन्होंने पोस्ट किया, 'यह अभी तक सामने नहीं आया है कि ओमीक्रॉन आपको किस हद बीमार कर सकता है. हमें इसे तब तक गंभीरता से लेने की जरूरत है जब तक कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है. भले ही यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है लेकिन इसके दस्तक देने से कोरोना मामलों में तेजी से उछाल आया है.'

यूके में अब तक ओमीक्रॉन के 37,000 से ज्यादा पुष्ट मामले सामने हैं, जिनमें से बीते दो-तीन दिनों में ज्यादातर मामलों का पता चला है जबकि 12 मौतें हुई हैं. भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना ज्यादा संक्रामक है. गेट्स ने एक ट्वीट में कहा, 'कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं, तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है.'

HIGHLIGHTS

  • ओमीक्रॉन वेरिएंट के ब्रिटेन, अमेरिका में बढ़ रहे मामले
  • गेट्स ने महामारी से बचने छुट्टियां रद करने को कहा
  • डब्ल्यूएचओ ने भी जिंदगी से बेहतर छुट्टियां टालने को कहा
INDIA भारत America अमेरिका Bill Gates britain ब्रिटेन omicron ओमीक्रॉन बिल गेट्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment