अमेरिका के ओक्लाहोमा में रविवार को गोलीबारी हुई, इसमें 1 की मौत और 7 लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि, शूटिंग एक वार्षिक स्मृति दिवस कार्यक्रम में हुई, जिसमें लगभग 1,500 लोग शामिल हुए थे. यह गोलीबारी टोल्से से लगभग 10 मील दूर टाफ्ट के ओल्ड सिटी सक्वायर में हुई है. ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अनुसार इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों में 2 किशोर भी शामिल हैं. गोलीबारी के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
बहस के बाद शुरू हो गई फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मध्यरात्रि को कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. कार्यक्रम स्थल के पास स्थित ‘टाफ्ट्स बूट्स कैफे’ की मालकिन सिल्विया विल्सन ने कहा, हमें कई धमाकों की आवाज सुनाई दी. शुरुआत में हमें लगा कि वहां पटाखे बज रहे हैं पर कुछ ही देर में हमने लोगों को भागते और छिपते देखा. इसके बाद हम चिल्लाने लगे ‘नीचे झुको, नीचे झुको’. टाफ्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1,500 लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मौजूद मस्कोगी काउंटी शेरिफ कार्यालय के सदस्य तुरंत लोगों की मदद में जुट गए.
अमेरिका में बढ़ रहा है गन कल्चर
आपको बता दे कि पिछले पांच महीनों में पूरे अमेरिका में बंदूक से संबंधित घटनाओं में 17,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें लगभग 640 बच्चे और किशोर शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- मेमोरियल डे का किया गया था आयोजन
- 1500 लोगों की भीड़ थी आयोजनस्थल पर