चीन में कोरोना वायरस से एक की मौत, विदेश से लौटे 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

चीन में 48 लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
corona virus

चीन में कोरोना वायरस से एक की मौत, विदेश से लौटे 48 लोगों में संक्रमण( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चीन में 48 लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति विदेशों से यह संक्रमण लेकर लौटे हैं. देश में वायरस से मृतकों की संख्या 3,305 हो गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को कहा कि चीनी भूभाग पर सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) का कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है जो घरेलू स्तर पर फैला हो. लेकिन विदेशों से संक्रमित होकर आए 48 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों की संख्या कुल 771 हो गई है जबकि हुबेई प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

आयोग ने बताया कि सोमवार तक मुख्यभूमि में संक्रमण के कुल 81,518 मामले थे जिनमें बीमारी से मरने वाले 3,305 लोग, अब भी इलाज करा रहे 2,161 मरीज और ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 76,052 लोग शामिल हैं. सोमवार को 282 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर मामलों की संख्या 105 घट कर 528 हो गई.

एनएचसी ने कहा कि 183 लोगों के अब भी संक्रमित होने का संदेह है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि सोमवार तक हांग कांग में चार मौत समेत 682 मामले, मकाऊ में 39 और ताइवान में पांच मौत समेत 306 मामले थे. इस बीच, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ कम हुआ है. कोविड-19 के चलते देश की रफ्तार करीब दो महीने तक थमी रही. चीन ने सोमवार को अधिक कर्ज देने को आसान बनाने के लिए रिवर्स रेपो दर में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की.

Source : Bhasha

corona-virus china Infection Corona in China
Advertisment
Advertisment
Advertisment