Advertisment

भारत के बाद पाकिस्तान में भी प्याज के दाम सातवें आसमान पर, जानें क्या है कीमत

प्याज का दाम पाकिस्तान में लोगों की आंखों में आंसू ले आया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
भारत के बाद पाकिस्तान में भी प्याज के दाम सातवें आसमान पर, जानें क्या है कीमत

पाकिस्तान में प्याज के दाम सातवें आसमान पर( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

प्याज का दाम पाकिस्तान में लोगों की आंखों में आंसू ले आया है. इसकी कीमत यहां सौ रुपये किलो तक पहुंच गई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित विभाग और व्यापार मंत्रालय की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान में प्याज का दाम नब्बे से सौ रुपये किलो तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंःइस उम्र के बाद चुस्त और दुरुस्त रहना चाहते हैं तो शारीरिक संबंध से न बनाएं दूरियां 

रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश से बलोचिस्तान और सिंध में प्याज की फसलों को काफी नुकसान पहुंचने के बावजूद इनका निर्यात पहले की ही तरह जारी है. एक तरफ देसी प्याज बाहर भेजा जा रहा है जबकि स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान का प्याज देश के बाजारों में बिक रहा था.

यह भी पढ़ेंःConfirm: इस शख्स के साथ शादी करने जा रही हैं सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा, क्रिकेट से है सीधा संबंध

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज के व्यापारियों का कहना है कि अब इन देशों से प्याज का आयात रोक दिया गया है जबकि देसी प्याज का निर्यात धड़ल्ले से जारी है. नतीजा यह हुआ है कि प्याज का दाम, जो पहले से ही अधिक चल रहा था, बीस रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया और एक किलो प्याज की कीमत सौ रुपये तक जा पहुंची.

imran-khan Onion Price onion prices in india Onion Price in pakistan
Advertisment
Advertisment