Advertisment

लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में 100 शरणार्थी डूबे

तटरक्षक बल ने एक वक्तव्य में कहा कि उसकी एक मोटर चालित नौका से 70 शरणार्थियों को सिसिली के दक्षिण में इटली के लैम्पेदुसा द्वीप सुरक्षित लाया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Boat Capsize

दसियों लोगों को बचाया भी गया.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नौका से इटली पहुंचने की कोशिश में 100 शरणार्थी उत्तरी लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में डूब गए. ‘इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उसने बताया कि 15 लोगों को मछुआरों ने बचा लिया और उन्हें उत्तरपश्चिमी लीबिया में जुवारा बंदरगाह तक लाया गया. उसने अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. इस बीच इटली के तटरक्षक बल ने शनिवार को नौकाओं पर सवार 420 से अधिक शरणार्थियों को भूमध्यसागर में खराब मौसम के बीच बचाया, इनमें दर्जनों नाबालिग भी शामिल रहे.

शरणार्थियों में नाबालिगों की संख्या अधिक
तटरक्षक बल ने एक वक्तव्य में कहा कि उसकी एक मोटर चालित नौका से 70 शरणार्थियों को सिसिली के दक्षिण में इटली के लैम्पेदुसा द्वीप सुरक्षित लाया गया. इस बीच तटरक्षक बल का एक अन्य जहाज 350 से अधिक शरणार्थियों को लेकर शनिवार शाम को सिसिली में पोर्तो एम्पेदोस्ली बंदरगाह की ओर रवाना हुआ. इन शरणार्थियों में 40 से अधिक नाबालिग भी शामिल हैं. उन्हें सिसिलियन तट से 115 किलोमीटर दूर मछली पकड़ने वाली एक नौका से सुरक्षित बचाया गया.

खराब मौसम और क्षमता से अधिक लोग सवार
तटरक्षक बल ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौका समुद्र में खराब मौसम और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण खतरे में थी. बयान में बड़ी संख्या में शरणार्थियों को बचाए जाने को जटिल बताया गया. इसमें कहा गया है कि बचाव अभियान के दौरान हवा के असर को खत्म करने के लिए चार मालवाहक जहाजों को काम में लगाया गया.

HIGHLIGHTS

  • 15 लोगों को मछुआरों ने बचा लिया
  • क्षमता से अधिक लोग सवार थे
  • खराब मौसम ने पलट दी नाव
boat capsizes migrant भूमध्य सागर Boat शरणार्थी refugee Rome रोम नाव डूबी
Advertisment
Advertisment