Advertisment

नाइजीरिया में गलती से एयरफोर्स ने शरणार्थियों पर गिराया बम, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

नाइजीरिया में एयरफोर्स के फाइटर जेट के शरणार्थी कैंप पर बम गिराने गिरा देने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नाइजीरिया में गलती से एयरफोर्स ने शरणार्थियों पर गिराया बम, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

नाइजीरिया में एयरफोर्स के फाइटर जेट के गलती से शरणार्थी कैंप पर बम  गिरा देने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। नीइजीरियन सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि फाइटर जेट ने गलती से उस इलाके में बम गिराया दिया जहां शरणार्थी रह रहे थे। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेस्क्यू कर रही है।

मिलेट्री कमांडर मेजर जनरल लुकी ने बताया कि उत्तर पूर्व इलाके रान में गलती से बम गिरा दिया गया जिसमें लोगों की जान चली गई। कमांडर ने बताया कि सेना के जवान भी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

सरकार के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स का फाइटर जेट आतंकवादी संगठन बोको हराम के खिलाफ अभियान चला रहा थी जहां उसे ये बम गिराना था लेकिन उससे गलती हो गई और ये बम शरणार्थियों के कैंप पर गिर गया।

Source : News Nation Bureau

Refugee Camp Military jet Nigerian refugee camp bomb
Advertisment
Advertisment
Advertisment