Advertisment

नवाज शरीफ के 'न्यायिक तख्तापलट' में सेना की भूमिका को आर्मी चीफ ने किया खारिज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 'न्यायिक तख्तापलट' के पीछे सेना का हाथ होने की भूमिका को सिरे से खारिज कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नवाज शरीफ के 'न्यायिक तख्तापलट' में सेना की भूमिका को आर्मी चीफ ने किया खारिज

पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 'न्यायिक तख्तापलट' के पीछे सेना का हाथ होने की भूमिका को सिरे से खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल किए जाने में सेना की कोई भूमिका नहीं है।

पनामागेट मामले में दोषी साबित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ की सदस्यता खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। शरीफ के खिलाफ अदालत के इस फैसले को पाकिस्तान में 'न्यायिक तख्तापलट' बताया जा रहा है।

शरीफ ने भी इस फैसले को अपने और परिवार के सदस्यों के खिलाफ साजिश बताया है।

रोहिंग्या के लिए एकजुट हों मुस्लिम: मसूद अजहर

जनरल बाजवा ने पनामा केस में सेना की किसी भूमिका को सिरे से खारिज कर दिया। बाजवा ने इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को लाहौर की एनए120 सीट पर जीत दर्ज किए जाने को लेकर बधाई दी।

नवाज शरीफ के अयोग्य साबित होने के बाद उनकी पत्नी कुलसुम नवाज ने इस सीट से चुनाव लड़ा था।

लाहौर उप-चुनाव में नवाज की पत्नी कुलसुम नवाज की जीत, हाफिज सईद की पार्टी तीसरे स्थान पर

HIGHLIGHTS

  • नवाज शरीफ के तख्तापलट में सेना की भूमिका को आर्मी चीफ बाजवा ने किया खारिज
  • पनामागेट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ की सदस्यता खारिज हो चुकी है

Source : News Nation Bureau

Pak army chief Panama Gate Nawaz Sharifs ouster
Advertisment
Advertisment
Advertisment