पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने कहा है कि उनका देश पारम्परिक युद्ध के लिहाज़ से पूरी तरह तैयार है। वो शनिवार को सुलेमानकी सेक्टर के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। राहील का कार्यकाल इसी महीने के अंत में ख़त्म हो रहा है। वो पिछले तीन सालों से पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय सीमा के पास पाकिस्तान कर रहा है सैन्य अभ्यास
राहील ने कहा कि हमने अपने शहीदों से प्रेरणा ली है और पाकिस्तान की सेना किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पाक सेना ने आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में भी बड़ी सफलता पाई है।
यह भी पढ़ें: भारत के 11 जवानों के मारे जाने के पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ के दावे को भारत ने खारिज कर दिया है
बीते सोमवार राहेल उन सात पाकिस्तानी सैनिकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जो भारतीय सेना से लड़ते हुए मारे गए। तब उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि पाक ईंट का जवाब पत्थर से देगा और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सैनिक अपनी जान की बाजी लगा देंगे।
Source : News Nation Bureau