पुलवामा आतंकी हमले पर भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को चेतावनी है कि पाकिस्तान को चुनौती न दे. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद जारी बयान में पाकिस्तान ने कहा कि देश को भारतीय कार्रवाई पर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि देश के सुरक्षाबल किसी भी तरह की विपदा का जवाब देने के लिए तैयार है. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा विश्वास है कि सर्वशक्तिमान अल्लाह ही सिर्फ सबसे बड़ी ताकत है.
कुरैशी ने कहा है कि हम शांतिप्रेमी राष्ट्र हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शहीदों के बलिदान के परिणामस्वरूप शांति कायम हुई है.
भारतीय कार्रवाई के बाद कुरैशी ने इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बैठक में पाकिस्तान की सुरक्षा स्थितियों पर बातचीत की जानी है. बैठक में पूर्व सचिव और वरिष्ठ राजदूत हिस्सा लेने वाले हैं.
बता दें कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेत हुए मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) आतंकी ठिकानों को हवाई हमले में तहस-नहस कर दिया है.
और पढ़ें : Surgical Strike 2: एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने किया ट्वीट स्ट्राइक, पाकिस्तान को चेताया
वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिये किया गया. सूत्रों ने कहा कि एलओसी पार बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद आतंकी लॉन्च पैड को भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से F16 जवाबी कार्रवाई के लिए आए थे, लेकिन भारतीय विमानों को देखकर वे वापस लौट गए. इस ऑपरेशन को पश्चिमी एयर कमांड ने अंजाम दिया.
और पढ़ें : पाकिस्तान ने माना, भारतीय वायुसेना ने उसके कब्जे वाले इलाके में गिराए बम
भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पास सभी हवाई सुरक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है ताकि पाकिस्तानी एयरफोर्स की किसी भी तरीके की कार्रवाई का जवाब दिया जा सके.
पाकिस्तान के खिलाफ यह कार्रवाई पुलवामा में भीषण आत्मघाती हमले में 40 जवानों के शहादत के सिर्फ 12 दिनों के बाद हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
Source : News Nation Bureau