भारत की निगरानी के लिए पाकिस्तान अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है। गरीबी से जूझ रहा पाकिस्तान इस परियोजना पर करीब 5 अरब डॉलर की राशि खर्च करेगा।
पाकिस्तान का यह कार्यक्रम अगले वित्त वर्ष से शुरू होगा और इसकी मदद से वह जहां वह एक तरफ भारतीय क्षेत्र की निगरानी करेगा वहीं अपनी सैन्य और असैन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशी उपग्रहों पर बनी अपनी निर्भरता को कम करेगा।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी और फ्रांसीसी सैटेलाइट सिस्टम पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए पाकिस्तान कई सारे स्पेस प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेगा।
द डॉन की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेस एंड अपर एटमॉसफियर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान ने 2018-19 में 4.70 अरब डॉलर की मंजूरी दी है। इसमें से 2.55 अरब डॉलर की राशि तीन नए प्रोजेक्ट्स पर खर्च की जाएगी।
गौरतलब है कि भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम पाकिस्तान के लिए शुरू से ही चिंता का कारण रहा है।
भारत का स्पेस कार्यक्रम जहां उसकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा से अागे बढ़ चुका है वहीं पाकिस्तान को अभी भी अपनी सैन्य और असैन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देश की उपग्रहीय सेवाएं लेनी पड़ती हैं।
और पढ़ें: भारत-पाक पहली बार आतंकवाद के खिलाफ साझा सैन्य अभ्यास में लेंगे हिस्सा
HIGHLIGHTS
- भारत की निगरानी के लिए पाकिस्तान शुरू करेगा विशेष स्पेश मिशन
- साथ ही विदेशी सैटेलाइट सिस्टम पर बनी निर्भरता को कम करने की होगी कोशिश
Source : News Nation Bureau