पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने गोलियों से छलनी 15 शव बरामद किए गए हैं।
एक प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, इन शवों को एक अर्धसैनिक बल बलूचिस्तान लेवीज ने तहसील बुलेदा के गोरक इलाके से शव बरामद किए हैं, जो बलूचिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसी के तौर पर काम करती है और कानून व्यवस्था को संभालती है।
अधिकारी ने कहा, 'सभी पीड़ितों को काफी करीब से गोलियां मारी गईं। इन सभी शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए तुरबत के जिला हेडक्वार्टर अस्पताल भेज दिया गया है।'
अधिकारी ने कहा कि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि पीड़ित अवैध प्रवासी थे या मजदूर।
उन्होंने कहा, 'अवैध प्रवासी सीमा पार कर ईरान में घुसने की कोशिश करते हैं, जहां से वे यूरोप अवैध तरीके से लाए जाते हैं या बलूचिस्तान में काम करने के लिए आए हुए गरीब मजदूर करते हैं।'
बता दें कि हर साल पंजाब प्रांत से बड़ी संख्या में लोग अवैध तरीके से ईरान को पार कर यूरोप में घुसने की कोशिश करते हैं।
सितंबर महीने में जिले में गोलियों से छलनी तीन शव बरामद हुए थे, वहीं पिछले महीने भी दो शवों को पाया गया था।
और पढ़ें: बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए बलूच नेताओं की जल्द होगी बैठक
Source : News Nation Bureau