पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाके में 4 लोगों की मौत, 19 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर हुए आत्मघाती धमाके में करीब 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाके में 4 लोगों की मौत, 19 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका (फोटो क्रेडिट- आईएएनएस)

Advertisment

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर हुए आत्मघाती धमाके में करीब 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बलों का कारवां क्वेटा की सारिब रोड से गुज़र रहा था।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह सुरक्षा बलों के काफिले पर किया गया फिदायीन हमला था। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'हमले का निशाना एफसी कमांडर की गाड़ी थी लेकिन वो जब हमला हुआ तब गाड़ी में मौजूद नहीं थे।' 

क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बैग ने बताया कि उन्होंने अब तक करीब 4 शवों को बरामद किया है जबकि धमाके में 1 बच्चे समेत 19 घायल हुए हैं। 

वसीम बैग ने बताया, 'घायलों में से कुछ लोगों की हालत जबरदस्त हमले के चलते गंभीर है।' यह हमला खैबर पख्तूनवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशरफ नूर के आत्मघाती हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है।

हालांकि अभी तक हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि तालिबान के आंतकवादी और बलूच के लोग अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे हैं। 

इससे पहले 15 नवंबर को बलूचिस्तान में मोटरसाइकिल पर सवार आतंकियों ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के परिवार के तीन सदस्यों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

pakistan blast Balochistan Blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment