Advertisment

भारत कुलभूषण जाधव मामले को फिर ICJ ले जाना चाहता है : कुरैशी

'कुलभूषण जाधव को एक और कांसुलर एक्सेस के लिए इस्लामाबाद की पेशकश को लेकर भारत इसलिए अनिच्छुक है, क्योंकि वह इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में ले जाना चाहता है.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Kulbhushan Jadhav

कुलभूषण जाधव मामले में भारत की बात नहीं सुन रहा पाकिस्तान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को एक और कांसुलर एक्सेस के लिए इस्लामाबाद की पेशकश को लेकर भारत इसलिए अनिच्छुक है, क्योंकि वह इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में ले जाना चाहता है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान (Pakistan) दुश्मन की चाल को समझता है. भारत आईसीजे में गया, लेकिन असफल रहा, जबकि पाकिस्तान ने आईसीजे के फैसले का अनुपालन किया.'

'जाधव मामले में भारत चल रहा चाल'
उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तान को वापस आईसीजे में घसीटना चाहता है. पाकिस्तान इस तरह के प्रयास में भारत को सफल नहीं होने देने के उपाय करेगा.' कुरैशी ने कहा कि जब तक भारत पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य की विशेष स्थिति को बदलने के फैसले को पलट नहीं देता, तब तक नई दिल्ली के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा, 'भारत ने कब्जे वाली घाटी में लगातार बंद लागू किया है. हम कश्मीर पर कब्जे वाले भौगोलिक परिवर्तनों से चिंतित हैं, जहां अब बहुसंख्यक अल्पसंख्यक में बदल रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर ITBP 47 नई चौकियां स्थापित करेगा

'पाकिस्तान के इलाकों में फैला रहा उग्रवाद'
कुरैशी ने यह भी दावा किया कि भारत गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में उग्रवाद पैदा करने की कोशिश कर रहा है और वहां के राजनीतिक सुधारों पर आम सहमति के लिए पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर रहा है. उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तान की हर छोटी-बड़ी बातों पर प्रकाश डालता है.' कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्रालय में आयोजित समारोह में बोलते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का भारत द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.

'जम्मू-कश्मीर में भयावह माहौल'
उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सार्वभौमिक आदर्शो का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है और उन्हें दोषपूर्ण माना जा रहा है.' उन्होंने कहा कि भारत अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर (पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को भारत अधिकृत मानता है) में पहले की तुलना में अब कहीं अधिक भयावह माहौल है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैंने ट्रंप नाम के व्यक्ति को वोट दिया, इसलिए...

'बीजेपी-आरएसएस पाकिस्तान पर आक्रामक'
उन्होंने कहा कि भारत में 'हिंदुत्व' की विचारधारा से प्रेरित भाजपा-आरएसएस शासन लगातार पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रामक हो रहा है, जो क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर पर अपने प्रस्तावों के पूर्ण कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपने कानूनी और राजनीतिक अधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

पाकिस्तान ने नहीं मानी भारत की मांग
पाकिस्तान भारत को कुलभूषण जाधव मामले के मामले में एक वकील नियुक्त करने के लिए कह रहा है, जिनकी पुनर्विचार याचिका इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के समक्ष लंबित है. हालांकि अब तक भारत ने जोर देकर कहा है कि वह एक पाकिस्तानी प्रैक्टिसिंग वकील को नियुक्त नहीं करना चाहता है और इसके लिए वह एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि को बुलाना चाहता है, जो मांग पाकिस्तान ने खारिज कर दी है.

pakistan jammu-kashmir पाकिस्तान भारत BJP RSS जम्मू-कश्मीर ICJ terror Shah Mahmood Qureshi शाह महमूद कुरैशी कुलभूषण जाधव बीजेपी आरएसएस
Advertisment
Advertisment