Advertisment

टेरर फंडिंग के मामले में सबसे खराब 50 देशों में पाकिस्तान: रिपोर्ट

स्विट्जरलैंड के एक समूह द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार पाकिस्तान मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के मामले में 50 सबसे खराब देशों में शामिल है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
टेरर फंडिंग के मामले में सबसे खराब 50 देशों में पाकिस्तान: रिपोर्ट
Advertisment

स्विट्जरलैंड के एक समूह द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार पाकिस्तान टेरर फंडिंग के मामले में 50 सबसे खराब देशों में शामिल है।

न्यूज इंटरनेशनल की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, बेसल इंस्टीट्यूट ऑन गवर्नेस द्वारा किए गए शोध में पाकिस्तान को 146 देशों की सूची में 46वां स्थान मिला है, जहां पर धनशोधन व आतंकवादी वित्त पोषण के ज्यादा अवसर हैं।

यह समूह भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के साथ काम करता है। इसने अगस्त के तीसरे सप्ताह में अपनी वार्षिक एंटी मनी लांड्रिंग (एएमएल) सूची 2017 जारी की है और इसके कुछ निष्कर्षो को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने रिपोर्ट किया है।

बेसल एएमएल इंडेक्स ने धनशोधन व सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध स्रोतों से देशों में आतंकवादियों के वित्तपोषण जोखिमों को मापा है।

बेसल एएमएल इंडेक्स 2017 ने पाकिस्तान को 6.64 अंक दिए हैं। दूसरे सबसे खराब देशों में ईरान (8.6), अफगानिस्तान (8.38), गिनी-बिसाउ (8.35), तजाकिस्तान (8.28), लाओस (8.28), मोजांबिक (8.08), माली (7.97), यूगांडा (7.95) व कंबोडिया (7.94) शामिल हैं।

इस अध्ययन के अनुसार बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं की सबसे प्रभावी निगरानी के मामले में फिनलैंड को सबसे बेहतर पाया गया। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी बोली, PM 'फ्रॉड' के आरोपी राहुल गांधी को भी फॉलो करते हैं

Source : IANS

Pakistan Terrorism
Advertisment
Advertisment
Advertisment