Advertisment

VIDEO: जब पाकिस्तान के एक स्कूल में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल से डर गई एक मां

किस्तान के मुल्तान के एक स्कूल में जहां पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्कूल में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल कर रहे थे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
VIDEO: जब पाकिस्तान के एक स्कूल में आतंकी हमले की  मॉक ड्रिल से डर गई एक मां
Advertisment

पाकिस्तान में आए दिन होने वाले आतंकी हमलों से लोग वहां किस कदर हमेशा घबराए रहते हैं इसकी बानगी देखने को मिली पाकिस्तान के मुल्तान के एक स्कूल में जहां पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्कूल में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल कर रहे थे।

मॉक ड्रिल के दौरान ही पुलिसवालों की भीड़ और हथियार देखकर एक मां इतनी डर गई की वो पुलिस वालों से अपने बेटे के पास जाने देने के लिए मिन्नतें करनी लगी। पुलिस वालों से हाथ जोड़ते हुए महिला कहने लगी अल्लाह के लिए मुझे मेरे बच्चे के पास जाने दो इस दौरान महिला रोते हुए स्कूल परिसर में ही बेहोश भी हो गई थी।

पुलिसवाले उस लाख समझाते रहे कि कोई हमला नहीं हुआ है, उसका बच्चा सुरक्षित है और ये एक सुरक्षा अभ्यास चल रहा है लेकिन मां का दिल नहीं माना और वो रोते बिलखते स्कूल कैंपस के अंदर चली गई। गौरतलब है कि साल 2014 में आतंकियों ने पेशावर के एक स्कूल में हमला करके 120 से ज्यादा निर्दोष बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। 

pakistan terror attack Multan Pakistan Security Forces pakistani school
Advertisment
Advertisment