पाकिस्तान में आए दिन होने वाले आतंकी हमलों से लोग वहां किस कदर हमेशा घबराए रहते हैं इसकी बानगी देखने को मिली पाकिस्तान के मुल्तान के एक स्कूल में जहां पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्कूल में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल कर रहे थे।
मॉक ड्रिल के दौरान ही पुलिसवालों की भीड़ और हथियार देखकर एक मां इतनी डर गई की वो पुलिस वालों से अपने बेटे के पास जाने देने के लिए मिन्नतें करनी लगी। पुलिस वालों से हाथ जोड़ते हुए महिला कहने लगी अल्लाह के लिए मुझे मेरे बच्चे के पास जाने दो इस दौरान महिला रोते हुए स्कूल परिसर में ही बेहोश भी हो गई थी।
A school in Multan did a drill to test the emergency response to a terror attack -- however, it seems it forgot to inform this parent pic.twitter.com/WxqeQTBgxF
— SAMAA TV (@SAMAATV) November 14, 2016
पुलिसवाले उस लाख समझाते रहे कि कोई हमला नहीं हुआ है, उसका बच्चा सुरक्षित है और ये एक सुरक्षा अभ्यास चल रहा है लेकिन मां का दिल नहीं माना और वो रोते बिलखते स्कूल कैंपस के अंदर चली गई। गौरतलब है कि साल 2014 में आतंकियों ने पेशावर के एक स्कूल में हमला करके 120 से ज्यादा निर्दोष बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था।