जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी के तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकी अड्डों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिये किया गया. इस हमले की पुष्टि पाकिस्तान सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी की. जनरल आसिफ ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और भारतीय विमानों को वापस जाना पड़ा.
उन्होंने ट्वीट में कहा, 'भारतीय विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायुसेना की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो बालाकोट के पास गिरे हैं, इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.'
सूत्रों ने कहा कि एलओसी पार बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद आतंकी लॉन्च पैड को भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया है.
और पढ़ें : भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, सुरक्षा स्थिति पर होगी चर्चा
भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पास सभी हवाई सुरक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है ताकि पाकिस्तानी एयरफोर्स की किसी भी तरीके की कार्रवाई का जवाब दिया जा सके.
रेडियो पाकिस्तान ने भी दावा किया है कि यह घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई है. भारतीय रक्षा मंत्रालय इस कार्रवाई पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देने वाली है.
Source : News Nation Bureau