पाकिस्तान में आतंक पर बड़ी कार्रवाई, 11 आतंकवादियों को मिली मौत की सजा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है कि 11 'कट्टर आतंकियों' को फांसी की सजा मिली है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान में आतंक पर बड़ी कार्रवाई, 11 आतंकवादियों को मिली मौत की सजा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान आतंकी घटनाओं में शामिल आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है कि 11 'कट्टर आतंकियों' को फांसी की सजा मिली है।

विशेष सैन्य अदालत ने इन आतंकियों को हाल के वर्षों में मारे गए 60 नागरिकों और सुरक्षा बलों की हत्या का दोषी पाया है।

इसके अलावा तीन अन्य दोषियों को जेल की सजा भी हुई है।

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, '60 मारे गए लोगों में 36 नागरिक, 24 सशस्त्र पुलिस बल/सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी/पुलिस अधिकारी शामिल थे और 142 अन्य घायल भी हुए थे।'

आईएसपीआर पाकिस्तान सशस्त्र बल का मीडिया विंग है।

सभी 14 दोषी प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य हैं जिन्हें उनके अपराध पर मौत की सजा मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में ट्रायल बंद हो चुकी है लेकिन अभियुक्तों को वकीलों को रखने की छूट दी गई है। इन सभी के पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए थे।

और पढ़ें: 17 साल बाद चीन को सबसे बड़ा आर्थिक नुकसान, पहली तिमाही में भारी घाटा

Source : News Nation Bureau

pakistan Terrorism Terrorists Pakistan Army Chief Qamar Javed Bajwa ISPR
Advertisment
Advertisment
Advertisment