पाकिस्तानी सेना ने लाहौर हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरर से जुड़े दो दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराने में सफल रही है, जिनमें लाहौर हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल है।
'जियो टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में वजीउल्ला उर्फ अहरार शामिल है, जिसने लाहौर और पंजाब में अन्य जगहों पर हुए हालिया आत्मघाती हमलों की साजिश तैयार की थी।
सूत्रों ने बताया कि वजीउल्ला को पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 'दुश्मन की एक खुफिया एजेंसी' द्वारा प्रायोजित किया गया था।
13 फरवरी को लाहौर के चेरिंग क्रॉस पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिससे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी।
सूत्र ने बताया कि पाकिस्तानी सेना द्वारा मारा गया दूसरा आतंकवादी हिकमत उर्फ कारी जुबैर है, जो अफगानिस्तान में आतंकवादी पारगमन शिविर का मुखिया था और पाकिस्तान में आतंकवादी अभियानों का समन्वय करता था।
और पढ़ें: लाहौर ब्लास्ट: डिफेंस एरिया में धमाके से आठ लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तानी सेना ने लाहौर हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है
- आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरर ने लाहौर हमले की जिम्मेदारी ली थी
Source : IANS