Advertisment

पाकिस्तान: खैबर-पख्तूनख्वा में बम विस्फोट, 22 की मौत, 50 घायल

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक इमामबारगाह के बाहर शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान: खैबर-पख्तूनख्वा में बम विस्फोट, 22 की मौत, 50 घायल
Advertisment

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक इमामबारगाह के बाहर शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 'डॉन' के मुताबिक, यह विस्फोट पाराचिनार शहर के भीड़भाड़ वाले नूर बाजार में हुआ। इलाके में विस्फोट से पहले गोलीबारी भी हुई।

सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और प्रशासन ने सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी है।

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सेना के एक हेलीकॉप्टर को भी घायलों को लाने के लिए पाराचिनार भेजा गया है।

अफगानिस्तान की सीमा से लगे जिस इलाके में विस्फोट हुआ है वह कभी सीमापार आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य मार्ग हुआ करता था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले पर शोक जताया और इसकी निंदा करते हुए कहा, 'सरकार आतंकवाद के पूरी तरह खत्म करने के प्रयासों की ओर आगे बढ़ेगी।'

और पढ़ें: पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा- हाफिज सईद के खिलाफ सबूत का इंतजार

उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों का नेटवर्क पहले ही टूट गया है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखें।'

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने भी घटना की निंदा की है। जनवरी में इसी इलाके में हुए बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए थे और 65 घायल हुए थे।

और पढ़ें: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार, SC ने स्वामी से कहा आप पक्षकार नहीं

HIGHLIGHTS

  • खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक इमामबारगाह के बाहर बम विस्फोट, 22 की मौत
  • विस्फोट पाराचिनार शहर के भीड़भाड़ वाले नूर बाजार में हुआ था
  • नवाज ने कहा, सरकार आतंकवाद के पूरी तरह खत्म करने के प्रयासों की ओर आगे बढ़ेगी

Source : IANS

Bomb Blast pakistan Parachinar
Advertisment
Advertisment
Advertisment