Advertisment

पाकिस्तानी शख्स एयरपोर्ट पर पाइप बम स्मगल करने का दोषी करार, मैनचेस्टर कोर्ट सुनाएगा सजा

मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर पाइप बम की तस्करी करने के लिये 43 साल के एक पाकिस्तानी मूल के नागरिक को दोषी करार दिया गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तानी शख्स एयरपोर्ट पर पाइप बम स्मगल करने का दोषी करार, मैनचेस्टर कोर्ट सुनाएगा सजा
Advertisment

मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर पाइप बम की तस्करी करने के लिये 43 साल के एक पाकिस्तानी मूल के नागरिक को दोषी करार दिया गया है।

मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने इटालियन पासपोर्ट धारक नदीम मोहम्मद को अवैध तरीके से विस्फोटक रखने और लोगों के जीवन को खतरे में डालने का दोषी पाया है। आरोपी पक्ष ने कोर्ट में नदीम के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत किया और कहा कि इटली के बरगामो में बोइंग 737 में बम विस्फोट करना चाहता था।

हालांकि कोर्ट में नदीम ने कहा कि उसने कभी भी इस तरह का कोई उपकरण नहीं देखा है लेकिन कोर्ट ने उसकी दलील को मानने से इनकार कर दिया। उसे अब 23 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।

क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस के प्रतिनिधि हेमिंग्स ने कहा, 'गहन जांच के बावजूद भी ये पता नहीं चल पाया कि फ्लाइट में इस उपकरण को रखने के पीछे नदीम की मंशा क्या थी। लेकिन ये साफ है कि अगर वो सफल होता तो तबाही हो जाती।'

और पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड ने SC में दिया हलफनामा, कहा-अयोध्या में विवादित भूमि पर बने राम मंदिर

कोर्ट को जानकारी दी गई कि नदीम इस साल 30 जनवरी को रायन एयर की फ्लाइट से इटली जाने की योजना बना रहा था। लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उपकरण को बरामद कर लिया। जिसे मास्किंग टेप, बैटरी, मार्कर पेन के ट्यूब, पिन और वायर से तैयार किया था और सूटकेस के ज़िप लाइन में छिपाया था।'

पहले सुरक्षा कर्मियों के लगा कि ये बम नहीं है। लेकिन गहन जांच में पता चला कि ये बम ही था। नदीम को इटली से वापस आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। 

हालांकि इस उपकर के साथ उसे फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया था।

और पढ़ें: JDU ने किसको दिया वोट? पार्टी बोली BJP, विधायक बोले कांग्रेस

नदीम लगातार अपने आप को निर्दोष बताता रहा लेकिन कोर्ट 16 घंटे की बहस के बाद 10 और 2 की सहमति से फैसला लिया गया।

Source : News Nation Bureau

pipe bomb UK
Advertisment
Advertisment
Advertisment