पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में बुधवार रात को एक बस खाई में जा गिरी। बस में सवार 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 घायल हैं। पंजाब राजमार्ग पेट्रोलिंग पुलिस के अधिकारी जीशान अफजल ने सिन्हुआ को बताया कि यह घटना अटक के पिंडी गेप क्षेत्र में रात लगभग 10 बजे हुई।
स्थानीय लोग, पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाना शुरू किया।
इस दुर्घटना में 18 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन चार ने बाद में दम तोड़ा।
और पढ़ेंः चीन को वर्ल्ड बैंक से मिलने वाले लोन पर अमेरिका ने उठाए सवाल
अस्पताल के एक अधिकारी का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि सात घायलों की स्थिति गंभीर है।
इस बस में 82 यात्री सवार थे और यह बस अटक से लाहौर जा रही थी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस बस का चालक मुड़ने के दौरान बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना पर शोक जताया है।
और पढ़ेंः ट्रंप और शी की मुलाकात, नॉर्थ कोरिया पर नकेल कसने को लेकर हुई चर्चा
Source : IANS