दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह के दो मौलवी पाकिस्तान में लापता हैं। दोनों बुधवार को लाहौर और कराची से लापता हो गये थे। भारत ने उच्च स्तर पर पाकिस्तान से इस मसले को उठाया है।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि हमें भारत का अनुरोध प्राप्त हो गया है और इसे गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है, जो मामले को देख रहा है।
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से दोनों धर्मगुरुओं के बारे में बातचीत की है। स्वराज ने ट्वीट किया, 'भारतीय नागरिक सैयद आसिफ अली निजामी (80) और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी 8 मार्च को पाकिस्तान गए थे।'
सुषमा ने कहा, 'हमने इस मामले में पाकिस्तान सरकार के बात की है और उनसे इस बारे में ताजा जानकारी देने के लिए कहा है।' लाहौर के दाता दरबार की यात्रा के दौरान प्रधान मौलवी आसिफ निजामी और नाजिम निजामी लापता हो गए। दोनों बुधवार से लापता हैं।
मौलवियों के परिवार के अनुसार, इन दोनों को बुधवार को कराची से उड़ान भरना था। आसिफ को विमान में सवार होने की इजाजत दी गई, जबकि नाजिम को लाहौर हवाईअड्डे पर अपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर रोक दिया गया।
दिल्ली की सूफी निजामुद्दीन दरगाह और लाहौर के सूफी दाता दरबार के धर्मगुरुओं की एक दूसरे के यहां जगह आने-जाने की पुरानी परंपरा है।
और पढ़ें: भारत की अग्नि से परेशान चीन, पाकिस्तान के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का करेगा संयुक्त उत्पादन
Source : IANS