पाकिस्तान नहीं संभला तो... जुलाई तक 2 लाख हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अगर इसी समय से कुछ बेहद जरूरी सुरक्षा उपायों पर सख्ती से अमल नहीं किया गया तो पाकिस्तान (Pakistan) में जुलाई के मध्य तक कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
corona pakistan

लॉकडाउन में कई तरह की ढील, विशेषकर धार्मिक आधार पर दी जा रही है.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अगर इसी समय से कुछ बेहद जरूरी सुरक्षा उपायों पर सख्ती से अमल नहीं किया गया तो पाकिस्तान (Pakistan) में जुलाई के मध्य तक कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है. हालांकि पाकिस्तान ने लॉकडाउन की अवधि 15 दिनों के लिए और बढ़ा दी है. अब लॉकडाउन 9 मई तक चलेगा. पाकिस्तान में कोरोना पहले ही 115 जिलों तक फैल चुका है. अगर कोरोना वायरस (Corona Virus) को रोकने के लिए प्रभावी उपाय तत्काल नहीं किए गए तो देश में जुलाई के मध्य तक इस बीमारी के मरीजों की संख्या के दो लाख तक पहुंचने का अंदेशा है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की आंखों में चुभ रहा है IPL, विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग को लेकर PCB ने शुरू की राजनीति

डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडहानोम ने पाकिस्तानी मीडिया में कहा है कि कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए बनी यह योजना पाकिस्तान सरकार, संयुक्त राष्ट्र और अन्य संबंधित भागीदारों की साझा रणनीति पर आधारित है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए खास रणनीति बनानी होगी. पाकिस्तान का स्वास्थ्य देखभाल का ढांचा पहले से ही बहुत दबाव में है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कई अन्य नेता यह आशंका जाहिर कर चुके हैं कि मई के मध्य से पाकिस्तान में कोरोना संकट और गहरा सकता है.

यह भी पढ़ेंः उर्वशी रौतेला के फेसबुक अकाउंट का हुआ 'अपहरण', 'फिरौती' में मांगी गई मोटी रकम

धार्मिक आधार पर दी जा रही ढील
इसके बावजूद देश में लॉकडाउन में कई तरह की ढील, विशेषकर धार्मिक आधार पर दी जा रही है. पाकिस्तान में शुक्रवार शाम तक कोरना के पुष्ट मामलों की संख्या 11513 हो चुकी थी. इसकी चपेट में आकर अब तक 242 लोग दम तोड़ चुके हैं. पाकिस्तान ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने की सशर्त अनुमति दी है, जिसने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के अभियान को खतरे में डाल दिया है.

यह भी पढ़ेंः चीन ने कोरोना जंग के बीच तेज की साइबर युद्ध की तैयारियां, अगले 5 साल में होगा सुपर पॉवर

ट्रैक और ट्रेस सिस्टम शुरू हुआ
सरकार ने एक ट्रैक और ट्रेस सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत कुछ दिनों में लोगों की औचक जांच करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 'डॉन' की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर आमिर इकराम ने कहा है कि वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण पूरी स्थिति बदल गई है, इस संकट से निपटने के लिए नीति को बदलने का फैसला किया गया है' इस बीच, अधिकारियों ने लोगों से शुक्रवार को मस्जिदों में भीड़ लगाने के बजाए घर पर ही नमाज़ अदा करने का आग्रह किया है.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान में जुलाई मध्य तक कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है.
  • पाकिस्तान का स्वास्थ्य देखभाल का ढांचा पहले से ही बहुत दबाव में है.
  • डब्ल्यूएचओ ने कुछ बेहद जरूरी सुरक्षा उपायों पर सख्ती से अमल करने का किया आग्रह.
covid-19 imran-khan WHO Corona Infection Corona Virus Lockdown 12 July
Advertisment
Advertisment
Advertisment