पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अशरफ पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब प्रात में बिजली वितरण कंपनी में हुई भर्ती में गड़बड़ी की।
हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता अशरफ ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन की राजनीतिक साजिश बताया है।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरी (एनएबी) की ओर से दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री राजा अशरफ ने बिजली वितरण कंपनी में 437 लोगों की भर्ती की। जो पद के लिए योग्य नहीं थे। इस मामले में अब 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अशरफ जून 2012 से मार्च 2013 तक प्रधानमंत्री रहे थे।
और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम को आंतकी संगठन में शामिल करने की पाक की नापाक साज़िश
Source : News Nation Bureau