पाकिस्तान की अदालत ने 86 कट्टरपंथियों को 55 वर्ष कैद की सुनाई सजा, जानें क्या है मामला

पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ईशनिंदा के एक मामले में एक ईसाई महिला को बरी किए जाने को लेकर ये रैलियां निकाली गईं थीं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
पाकिस्तान की अदालत ने 86 कट्टरपंथियों को 55 वर्ष कैद की सुनाई सजा, जानें क्या है मामला

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पाकिस्तान की एक अदालत ने एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के 86 सदस्यों को 2018 में हिंसक रैलियों में हिस्सा लेने के लिए 55 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ईशनिंदा के एक मामले में एक ईसाई महिला को बरी किए जाने को लेकर ये रैलियां निकाली गईं थीं. रावलपिंडी की एक अदालत ने बृहस्पतिवार की रात को फैसले सुनाया. सुनवाई एक वर्ष से ज्यादा समय तक चली.

यह भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट में चल रही सुनवाई 4:30 बजे तक के लिए टली

कट्टरपंथी तहरीक ए लबैक पार्टी के वरिष्ठ नेता पीर एजाज अशरफी ने कहा कि सजा को चुनौती दी जाएगी. जिन लोगों को सजा दी गई है उनमें आमिर हुसैन रिजवी भी शामिल है जो पार्टी के मुखिया खादिम हुसैन रिजवी का भाई है. अशरफी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘न्याय नहीं हुआ है. हम फैसले को चुनौती देंगे.’’ 86 लोगों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लोगों को पीटने और उस वर्ष आसिया बीबी की रिहाई के खिलाफ धरना देकर सामान्य जनजीवन बाधित करने के आरोप हैं. बीबी को 2009 में ईशनिंदा का दोषी पाया गया था और इस्लाम के अपमान के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार हो सकती हैं निर्भया की मां आशा देवी

खेतों में काम करने वाले अन्य मजदूरों द्वारा उस बर्तन से पानी पीने से इंकार करने के कारण बीबी की लड़ाई हुई थी जिसमें एक ईसाई मतावलंबी ने पानी पीया था. उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों से हमेशा इन्कार किया. देश के उच्चतम न्यायालय ने 2018 में उनकी सजा को पलट दिया लेकिन कट्टरपंथी इस्लामियों ने फैसले के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया, जिस कारण अधिकारी उन्हें एहतियाती हिरासत में रखा गया और फिर पिछले वर्ष कनाडा जाने दिया ताकि वहां अपने परिवार के साथ रह सकें. 

Source : Bhasha

pakistan Pakistani Court Pakistani Radical
Advertisment
Advertisment
Advertisment