जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद देश के देश के लोगों में खासा गुस्सा है. देश के लोग हर तरीके से पाकिस्तान को उसकी इस कायरता के लिए अलग-थलग करने की बात कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण आज भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई से पहले अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) के दौरान भी दिखा. जब एक भारतीय अफसर ने अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में पाकिस्तानी अधिकारियों से हाथ नहीं मिलाया.
यह भी पढ़ें-J&K: पुलवामा में 18 घंटे बाद एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, DIG, ब्रिगेडियर, कैप्टन और लेफ्टिनेंट को लगी गोली
दरअसल, कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई से पहले भारत की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल बैठे हुए थे. तभी उनकी टेबल पर पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल मंसूर खान पहुंच गए. मंसूर खान ने संयुक्त सचिव दीपक मित्तल से हाथ मिलाने को आगे बढ़ाया, लेकिन दीपक मित्तल ने अपनी तरफ से करारा जवाब देते हुए केवल हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. साथ ही दीपक मित्तल के साथ मौजूद अधिकारियों ने भी मंसूर खान से हाथ नहीं मिलाया. सिर्फ वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने ही मंसूर खान से हाथ मिलाया.
Source : News Nation Bureau