पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद सत्र के दौरान देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि देश में धर्म के नाम पर लोगों के साथ हिंसा हो रही है. लोग अपने मजहब के कारण हिंसा का सामना कर रहे हैं. मैं अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. मैं उनके मुद्दों को भी उठाना चाहता हूं लेकिन विपक्ष रोकने की कोशिश कर रहा है. देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं, इस वजह से देश को वैश्विक स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं
रक्षा मंत्री का कहना है कि देश में संविधान लागू है, बावजूद इसके लोग यहां सुरक्षित नहीं है. लोगों को घर्म के आधार पर ईशनिंदा के आरोपों और व्यक्तिगत रंजिश के कारण हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. यह बहुत ही अधिक शर्मनाक है. हम अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं. अब तक मारे गए लोगों के साथ ईशनिंदा से जुड़े कोई सबूत नहीं मिल पाए हैं. ऐसा लगता है कि यह हत्याएं व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण हुई है.
केंद्रीय योजना मंत्री भी जता चुके हैं विरोध
कुछ दिन पहले, पाकिस्तान के केंद्रीय योजना मंत्री ने भीड़ तंत्र के न्याय की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि भीड़ के न्याय को सही दिखाने के लिए धर्म को हथियार बनाया जा रहा है. यह निंदनीय है. केंद्रीय योजना मंत्री एहसान इकबाल ने शनिवार को संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि भीड़ की इस हरकत पर संज्ञान लेना आवश्यक है. भीड़ तंत्र के न्याय ने पाकिस्तान को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है. भीड़ देश के संविधान और कानून का खुलेआम उल्लंघन कर रही है.
इकबाल ने संसद में आगे कहा था कि इस्लाम में विधर्मियों के शवों को भी सम्मान देने की पंरपरा है पर न सिर्फ लोगों को मार रही है बल्कि शवों को खुलेआम आग लगा रहे हैं और तमाशा बना रहे हैं. यह सच में बहुत शर्मनाक है. इकबाल ने मांग की कि लिंचिंग के मामलों की जांच के लिए एक समिति बनाना आवश्यक है.
हाल ही में ईशनिंदा के आरोप में हत्या
हाल ही में सियालकोट का एक व्यक्ति स्वात घूमने आया था. यहां युवक ने कथित तौर पर कुरान के कुछ पन्ने जला दिए थे. युवक को पुुलिस ने हिरासत में ले लिया. कुरान की बेअदबी से लोग बहुत गुस्से में थे. भीड़ ने फायरिंग की. गोलबारी में एक गुस्साई भीड़ ने थाने में आग लगा दी. इस बीच, कुछ लोग थाने में घुस गए और उन्होंने संदिग्ध को गोली मार दी. भीड़ बड़ी निर्दयता से आरोपी व्यक्ति के शव को घसीटकर मदयान अड्डे ले गई और वहां लटका दिया.
Source : News Nation Bureau